newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई भारत की टेंशन, स्वास्थ्य सचिव ने लिखा खत, कल होगी बड़ी बैठक

Coronavirus: चीन, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वहां इस वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। सरकार हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुटी है, जिससे की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकें, लेकिन गंभीर परिस्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि इन देशों में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

नई दिल्ली। चीन-अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि अभी भारत में स्थिति काबू में है। संक्रमण दर भी कम है। मौत के आंकड़े भी सर्वाधिक न्यूनतम हैं। लेकिन चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों ने भारत सरकार को सतर्क रहने के संकेत दे दिए हैं। कतिपय लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि चीन-अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें सभी अधिकारियों और मंत्रियों को शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र स्वास्थ्य सचिव ने आईसीएमआर को पत्र लिखकर जीनोम स्कवेंसिग कराने के भी निर्देश दिए हैं। अब सरकार इस पर क्या फैसला लेती है। यह देखने वाली बात होगी। भूषण ने अपने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि अभी कोरोना से भारत में स्थिति नियंत्रित है। अगर हम समय रहते संभल जाए तो खुद को आगामी प्रकोप से महफूज रख पाएंगे, अन्यथा स्थिति विकराल हो सकती है।

कोरोना से कैसी है दुनिया की स्थिति

आपको बता दें कि चीन, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वहां इस वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। सरकार हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुटी है, जिससे की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकें, लेकिन गंभीर परिस्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि इन देशों में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सर्वाधिक भयावह स्थिति चीन की बनी हुई है। वहां देशबंदी लागू करनी पड़ी है। लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। बता दें, अब चीन में देशबंदी का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर उतर चुके हैं।

जानिए भारत की स्थिति

इन सभी देशों के अनुपात में भारत में स्थिति दुरूस्त है। अभी यहां प्रति सप्ताह 1200 मामले ही प्रकाश में आते हैं, लेकिन चीन-अमेरिका सहित अन्य देशों में विस्फोट होते कोरोना ने भारत सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जिसे देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अगुवाई में बैठक होगी। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।