Connect with us

देश

Shraddha Walkar Murder: चीन में बने चॉपर से आफताब ने श्रद्धा को काटा था, जानिए सबसे पहले किस अंग को किया था अलग

श्रद्धा ने साल 2020 में मुंबई की वसई थाने की पुलिस को आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। जिसमें श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसकी पिटाई करता है। मार डालने के बाद लाश के टुकड़े करने की धमकी भी देता है। हालांकि, कुछ दिन बाद श्रद्धा ने ये शिकायत वापस ले ली थी।

Published

aaftab poonawala and shraddha vakar

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाल ने नारको टेस्ट और पुलिस की पूछताछ में नया खुलासा किया है। उसने बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसने चीन में बने चॉपर से उसकी लाश के टुकड़े किए थे। सबसे पहले उसने हाथ काटा था। एक आरी का इस्तेमाल भी श्रद्धा वालकर के जिस्म के टुकड़े काटने के लिए किया गया। उसे आफताब ने कहीं फेंक दिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार मिले हैं। अब आरी की तलाश भी पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि चीन में बना चॉपर आफताब ने कहां से खरीदा था।

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

पुलिस इसके अलावा ये भी जानकारी जुटा रही है कि लाश को काटने के लिए हथियार कब खरीदे गए। अगर आफताब ने 18 मई (इस तारीख को श्रद्धा की हत्या की गई) से पहले हथियार खरीदे, तो साबित हो जाएगा कि वो पहले से ही अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की साजिश रच चुका था। आफताब अब तक यही कहता रहा है कि गुस्से की वजह से उसने श्रद्धा का कत्ल कर दिया। हालांकि, वो ये भी कह चुका है कि श्रद्धा को वो मुंबई में ही मार डालना चाहता था।

aaftab poonawala and shraddha valkar

श्रद्धा ने साल 2020 में मुंबई की वसई थाने की पुलिस को आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। जिसमें श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसकी पिटाई करता है। मार डालने के बाद लाश के टुकड़े करने की धमकी भी देता है। हालांकि, कुछ दिन बाद श्रद्धा ने ये शिकायत वापस ले ली थी। फिर भी आफताब ने अपनी इन धमकियों को पूरा किया। उसने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर दिल्ली में महरौली के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस को जंगल से 13 इंसानी हड्डियां और जबड़े का टुकड़ा मिला है। पुलिस अब श्रद्धा का मोबाइल फोन भी तलाश रही है। आफताब के मुताबिक उसने ये मोबाइल मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था।

shraddha walkar letter to police

Advertisement
Advertisement
harvinder singh rinda and amritpal singh
देश

Amritpal Singh: पाक में बैठे आतंकी रिंदा से अमृतपाल के हैं रिश्ते, एकेएफ में जुड़ने की तैयारी करने वालों की तलाश में पंजाब पुलिस

mahira-shahrukh1
मनोरंजन

Mahira Khan: शाहरुख खान की पठान का सपोर्ट कर बुरी तरीके से ट्रोल हुई पाक एक्ट्रेस माहिरा, पाक सांसदों ने कहा- मेंटल प्रॉब्लम है इसको…

turkiye earthquake 2
दुनिया

Earthquake: बीती रात आए भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अब तक 20 से ज्यादा की मौत, जानिए क्यों डरा रही है एक भविष्यवाणी

Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam
लाइफस्टाइल

Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: गर्भवती महिलाएं रख रही हैं नवरात्रि में व्रत तो बिलकुल न करें ये गलती, इन बातों का रखें खास ख्याल

मनोरंजन

Tv Serials Update 22 March 2023: कायरव और अक्षरा के बीच मिटेंगे सारे गिले-शिकवे तो प्रीता की हालत है बेहद नाजुक

Advertisement