
नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाल ने नारको टेस्ट और पुलिस की पूछताछ में नया खुलासा किया है। उसने बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसने चीन में बने चॉपर से उसकी लाश के टुकड़े किए थे। सबसे पहले उसने हाथ काटा था। एक आरी का इस्तेमाल भी श्रद्धा वालकर के जिस्म के टुकड़े काटने के लिए किया गया। उसे आफताब ने कहीं फेंक दिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार मिले हैं। अब आरी की तलाश भी पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि चीन में बना चॉपर आफताब ने कहां से खरीदा था।
पुलिस इसके अलावा ये भी जानकारी जुटा रही है कि लाश को काटने के लिए हथियार कब खरीदे गए। अगर आफताब ने 18 मई (इस तारीख को श्रद्धा की हत्या की गई) से पहले हथियार खरीदे, तो साबित हो जाएगा कि वो पहले से ही अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की साजिश रच चुका था। आफताब अब तक यही कहता रहा है कि गुस्से की वजह से उसने श्रद्धा का कत्ल कर दिया। हालांकि, वो ये भी कह चुका है कि श्रद्धा को वो मुंबई में ही मार डालना चाहता था।
श्रद्धा ने साल 2020 में मुंबई की वसई थाने की पुलिस को आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। जिसमें श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसकी पिटाई करता है। मार डालने के बाद लाश के टुकड़े करने की धमकी भी देता है। हालांकि, कुछ दिन बाद श्रद्धा ने ये शिकायत वापस ले ली थी। फिर भी आफताब ने अपनी इन धमकियों को पूरा किया। उसने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर दिल्ली में महरौली के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस को जंगल से 13 इंसानी हड्डियां और जबड़े का टुकड़ा मिला है। पुलिस अब श्रद्धा का मोबाइल फोन भी तलाश रही है। आफताब के मुताबिक उसने ये मोबाइल मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था।