newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir First Multiplex: कश्मीर में सिनेमा रिटर्न्स, 32 साल बाद घाटी में खुला पहला मल्टीप्लेक्स, LG ने किया उद्घाटन

Kashmir First Multiplex: एलजी मनोज सिन्हा ने कश्मीर में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया है। जिसके बाद एक बार फिर से घाटी में सिनेमा हॉल में फिल्म देखना नई पीढ़ी के लिए बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। इसके अलावा कश्मीर के लोगों को फिल्म देखने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

नई दिल्ली। 32 साल बाद एक बार फिर घाटी में सिल्वर स्क्रीन फिर चमकेगा। मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया है। मनोज सिन्हा आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग में मौजूद रहे। हालांकि आम लोगों को पहली फिल्म बड़े पर्दे पर देखने के लिए अभी थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। इसी महीने के अंत तक आम लोगों को फिल्म देखने के लिए वेट करना होगा। करीब तीन दशक बाद घाटी में एक बार फिर से मल्टीप्लेक्स पर कोई फिल्म दिखाएगी जाएगी। देखा जाए तो कश्मीर में नए सवेरे की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि हर स्तर पर बदलाव देखे जा रहे है और उसी बदलाव की एक बयार है कि 32 साल बाद घाटी में सिनेमा रिटर्न्स हो रहा है।

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग का कश्मीर हिट लोकेशन हुआ करती थी। बड़े-बड़े फिल्मकार स्विट्जरलैंड या फिर किसी विदेशी लोकेशन भागने की जगह घाटी की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करना ज्यादा पंसद करते थे। एलजी मनोज सिन्हा ने कश्मीर में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया है। जिसके बाद एक बार फिर से घाटी में सिनेमा हॉल में फिल्म देखना नई पीढ़ी के लिए बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। इसके अलावा कश्मीर के लोगों को फिल्म देखने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, ”एक लक्ष्य रखा गया है कि जम्मू-कश्मीर के हर ज़िले में मिशन यूथ के अंतर्गत 100 सीटर सिनेमा हॉल बनाए जाएं। श्रीनगर में लंबे समय बाद एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। मैं विश्वासपूर्वक ये बात कहना चाहता हूं कि ये ही बदलते जम्मू-कश्मीर की तस्वीर है।”

आपको बता दें कि साल 1990 की शुरुआत तक घाटी में कई सिनेमाघर थे, लेकिन कश्मीर में आतंकियों की घटनाओं के बढ़ने के साथ, वहां के सभी सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया। हालांकि 1999-2000 के दौरान सरकार ने कुछ सिनेमाघरों को दोबारा खोलने का प्रयास किया।मगर उन को भी आतंकी निशाना बनना शुरू कर दिया। जिससे फिर से सिनेमाहॉल को बंद कर दिया गया। मगर आज यानी 20 सितंबर 2022 में घाटी में फिर से सिनेमाहॉल को खोलकर सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है।