newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CISCE Results Today: आज आएगा ICSE का 10वीं का रिजल्ट, जानिए कितने बजे और कैसे देख सकेंगे आप

बात करें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE की 10वीं और 12वीं के परीक्षा नतीजों की, तो कल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इस बोर्ड के नतीजे भी जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे। उ

नई दिल्ली। काफी इंतजार के बाद आज आखिरकार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एक्जामिनेशन CISCE की 10वीं बोर्ड के नतीजे आ रहे हैं। काउंसिल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे आएगा। रिजल्ट के लिंक को काउंसिल के करियर पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। जहां से छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस परीक्षा को आईसीएसई ICSE भी कहते हैं। दो टर्म में इम्तिहान होते हैं। इस बार टर्म-2 का इम्तिहान 25 अप्रैल से 23 मई के बीच हुए थे। छात्रों को रिजल्ट चेक करने से पहले अपना हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड साथ में रखना चाहिए। ताकि रोल नंबर डालने में किसी गलती की गुंजाइश न रहे।

icse 10th result 2

CISCE के 10वीं के नतीजे जानने का तरीका भी हम यहां आपको बता देते हैं। सबसे पहले cisce.org की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ICSE Result 2022 पर क्लिक करना होगा। इससे एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा। अब इसमें लॉग इन के तरीके अपनाकर आप Show Result पर क्लिक कीजिएगा। जिसके बाद आपका आईसीएसई 10वीं का नतीजा स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को भी बोर्ड से नतीजे भेजे जाएंगे, लेकिन वहां रिजल्ट जानने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना होगा। अभी आईसीएसई की 12वीं बोर्ड इम्तिहान के नतीजों की तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है अगले हफ्ते इसके नतीजे भी आ जाएंगे।

icse 10th result 3

वहीं, बात करें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE की 10वीं और 12वीं के परीक्षा नतीजों की, तो कल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इस बोर्ड के नतीजे भी जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इम्तिहान के बाद बोर्ड में टैबुलेशन का काम किया जा रहा है। धर्मेंद्र प्रधान ने इससे इनकार किया कि सीबीएसई के नतीजे आने में देर हो गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों से उनकी बात हुई है और हर साल की तरह ही इस बार भी वक्त पर बोर्ड के नतीजे आएंगे।