मुजफ्फरपुर। अहमदाबाद में शनिवार को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को भारत ने हराया। भारत की पाकिस्तान पर जीत की खुशी में बिहार के मुजफ्फरपुर में गुदरी रोड पर कुछ युवकों ने जश्न मनाना शुरू किया और पटाखे फोड़े। इस पर दूसरे पक्ष के एक युवक ने पहले आपत्ति की और देखते ही देखते बवाल कट गया। पटाखे फोड़े जाने का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और तलवार निकाल लिए। हिंदी अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक तलवार के वार से एक युवक की अंगुली चोटिल हो गई। माहौल खराब होने लगा, तो पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची और हालात को संभाला। मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गुदरी रोड में कुछ युवक भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। भारत जैसे ही जीता, ये युवक सड़क पर पटाखे फोड़ने लगे। इस पर दूसरे पक्ष के युवक ने इसका विरोध किया।
मुजफ्फरपुर में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद पटाखा फोड़ने पर 2 पक्ष में विवाद। भारी संख्या में पुलिस की हुई तैनाती। pic.twitter.com/ThTs5PBMjp
— News18 Bihar (@News18Bihar) October 15, 2023
एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक विरोध करने वाले युवक ने जीत के जश्न में पटाखे फोड़ रहे युवकों से कहा कि उसके घर में कुछ लोग बीमार हैं। वे दूर जाकर पटाखे फोड़ लें। पटाखे फोड़ रहे लोगों ने उसकी बात अनसुनी कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी मारपीट ने बड़े बवाल का रूप ले लिया। दूसरे पक्ष से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ गुदरी रोड पर जुट गई। इन लोगों ने पटाखे फोड़ रहे युवकों को पीटा। इसी बीच, दूसरे पक्ष से आए एक शख्स ने तलवार चला दी। उसकी तलवार शुभम नाम के युवक के हाथ में लगी। इससे उसको चोट लग गई। जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स लेकर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के लोग मौके से भाग गए। मुजफ्फरपुर पुलिस ने हालात को संभाला। पुलिस के मुताबिक अभी माहौल शांत है। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और खेल भावना के साथ सौहार्द्र बनाए रखने की अपील सभी से की है।
अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि तलवार से युवक पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करने जा रही है। इसके अलावा भीड़ में शामिल उपद्रवियों पर भी खबर लिखे जाने तक पुलिस की किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। कुल मिलाकर पटाखे फोड़ने के मसले पर मुजफ्फरपुर में माहौल खराब होते-होते बचा। बिहार के तमाम इलाकों में इससे पहले भी कई मामलों में सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। इस वजह से मुजफ्फरपुर पुलिस का तत्काल एक्शन लिया जाना सराहनीय ही कहा जाएगा।