newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में व्यापारी की चाकू मारकर हत्या, बीजेपी और बीजेवाईएम ने टीएमसी पर लगाया आरोप

बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस्लामपुर में कारोबार करने के लिए टीएमसी के गुंडों को हफ्ता देना पड़ता है। सुरजीत सेन ने कहा कि ऐसा न करने पर कोई यहां कारोबार नहीं कर सकता। उनका आरोप था कि इस्लामपुर में प्रशासन नजर नहीं आता। बीजेपी नेता ने कहा कि कल किसी और के साथ हो सकता है।

इस्लामपुर। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर एक कपड़ा व्यापारी की चाकू मारकर हत्या का आरोप बीजेपी ने लगाया है। घटना उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर की है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। जिसके बाद इस्लामपुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीजेवाईएम के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान के मुताबिक इस्लामपुर में असीम साहा नाम के जिस व्यापारी की दुकान में ही चाकुओं से गोदकर हत्या हुई, वो बीजेपी का कार्यकर्ता था। उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सेन ने आरोप लगाया कि टीएमसी से जुड़े गुंडे व्यापारी असीम साहा से हफ्ता मांग रहे थे।

सुरजीत सेन का आरोप है कि असीम साहा ने टीएमसी के गुंडों को हफ्ता देने से मना कर दिया। इसके बाद शनिवार को चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इंद्रनील खान ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। बताया जा रहा है कि कारोबार करने वाले असीम साहा पर चाकू से कई वार किए गए। जिससे इतना खून बहा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बीजेवाईएम के साथ बीजेपी भी आज के इस्लामपुर बंद में शामिल है। बीजेपी और बीजेवाईएम ने आम लोगों से भी बंद के समर्थन का आह्वान किया है।

बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस्लामपुर में कारोबार करने के लिए टीएमसी के गुंडों को हफ्ता देना पड़ता है। सुरजीत सेन ने कहा कि ऐसा न करने पर कोई यहां कारोबार नहीं कर सकता। उनका आरोप था कि इस्लामपुर में प्रशासन नजर नहीं आता। बीजेपी नेता ने कहा कि आज जो असीम साहा के साथ हुआ, वो कल किसी और के साथ हो सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लोग बंद का समर्थन करेंगे। फिलहाल इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस तैनात है।