newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida: क्लाउड 9 की 13 मंजिला इमारत सील, 81 करोड़ का बकाया होने के चलते नोएडा प्राधिकरण ने उठाया कदम

Noida: बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सील की गई इस इमारत के बिल्डर पर कुल 81 करोड़ से ज्यादा का रूपए बकाया है। इस बकाया भूखंड लागत को जमा कराने के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस भी जारी किया जा चुका है लेकिन बावजूद उसके इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। बिल्डर

नई दिल्ली। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से क्लाउड 9 की 13 मंजिला इमारत पर बड़ा एक्शन लिया गया है। ये कार्रवाई क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (लोट्स इस्पेसिया) के सेक्टर-100 के टावर-31 पर हुई है। प्राधिकरण की तरफ से इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए इमारत को सील किया गया है।

Noida Authority Cloud 9 builder

क्यों कि नोएडा प्राधिकरण ने ये कार्यवाई

बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सील की गई इस इमारत के बिल्डर पर कुल 81 करोड़ से ज्यादा का रुपए बकाया है। इस बकाया भूखंड लागत को जमा कराने के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस भी जारी किया जा चुका है लेकिन बावजूद उसके इन नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। बिल्डर द्वारा लगातार नोटिस को अंदेखा किए जाने के बाद 7 फरवरी को बकाया लागत वाली फाइल सीईओ नोएडा प्राधिकरण के पास पहुंची तो उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने का फैसला लिया।

Noida Authority Cloud 9 builder..

36 फ्लोर का बनाया जाना था ये अनसोल्ड टावर

नोएडा प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई किए गए इस टावर का अलाटमेंट 2008 का है लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका। प्रोजेक्ट पर काम सुचारू रूप से जारी नहीं है। काफी समय से प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा था। ये टावर ग्राउंड प्लस 36 फ्लोर का बनाया जाना था। 2008 का अलॉटमेंट है और अब तक टावर का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका। अभी करीब 12 फ्लोर बनाए गए हैं। टावर में हर एक फ्लोर पर दो फ्लैट बनाए जाने हैं। इस हिसाब से कुल 74 फ्लैट का निर्माण बिल्डिंग में होगा लेकिन बिल्डर पर 81 करोड़ 55 हजार 184 रुपए का बकाया है। लैंड ड्यू होने के चलते और जारी किए गए नोटिस को अंदेखा करने के बाद ही प्राधिकरण ने टावर को सील किया है।