
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुस्सा इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। खबर है कि अपने गुस्से में CM गहलोत ने अपनी ही पार्टी नेताओं को ये तक धमकी दी कि अगर उनके हाथ में चीजें होती तो वो कब का कई लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुके होते। अब इस खबर के सामने आने के बाद से ही एक तरफ जहां सीएम गहलोत के गुस्से की चर्चा हो रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ ये भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर गहलोत के गुस्से का कारण क्या था। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
बैठक में भड़के थे अशोक गहलोत
दरअसल, हुआ ये था कि बीते दिन शुक्रवार जयपुर के कांग्रेस के वार रूम में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस बैठक में जिन नेताओं को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में चुना गया उन सभी पर सीएम गहलोत का गुस्सा देखने को मिला। ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए बयान से लेकर टिकट को लेकर और मीडिया में दिए बयानों को लेकर गहलोत उन नेताओं पर भड़के। सीएम गहलोत का ये गुस्सा रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचारियावास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, सुखराम बिश्नोई और निरज डांगी पर निकला।
गुस्से में किसे क्या बोले गहलोत
बैठक में सबसे पहले सीएम गहलोत का गुस्सा पूर्व सांसद और सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा पर फूटा। रघुवीर मीणा ने जैसे ही आदिवासी दिवस पर ओबीसी आरक्षण की बात ठीक नहीं है कहा तो सीएम गहलोत भड़क गए और उन्होंने ये तक कह दिया कि “तुम्हारी राजनीतिक समझ में औकात क्या है। तीन कमेंट पड़कर तो तुम डर जाते हो।” इसके बाद सीएम गहलोत खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास पर भड़के। खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास पर गुस्सा निकालते हुए गहलोत ने कहा कि “तुम्हें बोलने की समझ तो है नहीं। मेरी चलती तो तुम्हें बाहर का रास्ता दिखा देता।” अगला गुस्सा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी पर निकला। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि “तीन बार टिकट देने पर हार जाते हो लेकिन फिर भी टिकट के लिए घूम रहे हो”। नीरज डांगी के बाद सीएम गहलोत श्रम मंत्री, सुखराम विश्नोई पर पहुंचे और उन्हें ये कहने लगे कि आप चुनाव हार रहे थे इसी कारण जिला बना दिया तो स्थिति में सुधार हुआ।
बाद में मांगी माफी
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, प्रताप सिंह खाचारियावास, रघु शर्मा, सुखराम बिश्नोई और निरज डांगी को जमकर फटकार लगाने के बाद जब विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत को टोका और कहा कि आपको इनसे प्रेम से बात करनी चाहिए और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा तब जाकर सीएम गहलोत ने मंत्रियों-सांसदों और विधायकों से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी। हालांकि अब सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत का गुस्सा करना चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों सीएम गहलोत इतना भड़के हुए थे।