newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे श्रमिकों से CM धामी ने की बात, रेस्क्यू ऑपरेशन का खुद दिया अपडेट

Uttarkashi Tunnel Collapse: सीएम धामी ने श्रमिकों से बातचीत की फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि वो टनल में फंंसे श्रमिकों से बात कर रहे है और उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन का ताजा अपडेट भी बता रहे है। फोटो में सीएम धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और SDRF की टीम नजर आ रही है। 

नई दिल्ली। उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का आज 12वां दिन है। सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूर आज किसी भी वक्त बाहर आ सकते है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी मजदूरों को टनल से बाहर सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर रहे है और रेस्क्यू का अपडेट ले रहे है। इसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए आज सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद वहां पहुंचे है, जहां उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू की जानकारी ली। इसी बीच सीएम सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे 2 श्रमिक गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से खुद बात की और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने खुद श्रमिकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ताजा अपडेट भी दिया। इसकी जानकारी सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी।

tunnel

टनल में फंसे श्रमिकों से CM धामी ने की बात

सीएम धामी ने श्रमिकों से बातचीत की फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि वो टनल में फंंसे श्रमिकों से बात कर रहे है और उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन का ताजा अपडेट भी बता रहे है। फोटो में सीएम धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और SDRF की टीम नजर आ रही है। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।”

आगे सीएम धामी ने लिखा, ”श्रमिक भाइयों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।”

इससे पहले आज सीएम पुष्कर धामी ने सिलक्यारा टनल पहुंचकर बौख नाग देवता से सभी श्रमिकों को बाहर सुरक्षित निकलने की प्रार्थना की। उन्होंने बौख नाग देवता के मंदिर के पास जाकर हाथ भी जोड़े। इसकी फोटो भी सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

12 नवंबर से उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 41 श्रमिक फंसे हुए है। टनल से मजदूरों को बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। सिलक्यारा टनल में फंसे मजूदरों को 270 घंटे हो चुके है। बता दें कि 12 नवंबर की सुबह 5.30 बजे ये हादसा हुआ था। जब निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा धंस गया था और अचानक ऊपर से मलबा गिरने की वजह से 41 मजदूर टनल में फंस गए थे।