newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: सानिया मिर्जा और उसके पाकिस्तानी बच्चे को नहीं देंगे भारत की नागरिकता, क्या सीएम हिमंता ने दिया ऐसा बयान?, जानिए पूरी सच्चाई

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: सोशल मीडिया पर पहले कुछ लोगों ने दावा किया कि शोएब ने सानिया को तलाक दिया है, लेकिन शनिवार को सानिया के पिता ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी जिसमें उन्होंने कहा कि सानिया ने अपनी पति के चरित्र से तंग आकर कुरान के मुताबिक खुला किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये खुला क्या होता है, तो आपको बता दें कि कुरान के मुताबिक, अगर पत्नी चाहते तो खुला के आधार पर अपन पति से अलग होने का फैसला कर सकती है।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी पत्नी व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ लंबे विवाद के बाद एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। जिसके बाद दोनों देशों के सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। शोएब मलिक ने सना संग तीसरी शादी रचाई है। इससे पहले साल 2010 में शोएब ने सानिया से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जो कि फिलहाल सानिया के पास है। वहीं, शोएब मलिक ने पहली शादी साल 2002 में हैदराबाद की मॉडल आयशा सिद्दीकी से शादी की थी। लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को उनके अत्याधिक मोटापे की वजह से तलाक दे दिया था, जिसके बाद उनकी पहली पत्नी ने उनके खिलाफ कई संगीन आरोपों में केस दर्ज करवाया था, जिसके परिणामस्वरूप शोएब को अपनी पहली पत्नी को करोड़ों की रकम मेहर के रूप में देनी पड़ी थी।

वहीं, अब जब शोएब ने तीसरी शादी की है, तो दोनों देशों के सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कोई शोएब को दगाबाज बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि सानिया को उसके किए की सजा मिली है, लेकिन बीते दिनों सानिया ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने पति शोएब के आशिकी मिजाज से तंग आ चुकी थी। उनका किसी ना किसी महिला के साथ कोई ना कोई ताल्लुक रहा ही है, जिससे वो काफी नाराज रही, लेकिन अब इस नाराजगी ने शोएब पर अपना असर करना छोड़ दिया। हालांकि, दोनों के बीच तलाक की खबरें पिछले दो सालों से चल रही थी, लेकिन सानिया से जब कभी-भी इस बारे में सवाल किया जाता था, तो वो कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से गुरेज ही करती थी, लेकिन बीते शनिवार को जब शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें सार्वजनिक कीं, तो यह बात पुख्ता हो गई कि सानिया अब शोएब से अलग हो चुकी हैं, लेकिन पहले इस बात को लेकर फैंस के मन में दुविधा थी कि आखिर दोनों में से किसने किसको तलाक दिया?

सोशल मीडिया पर पहले कुछ लोगों ने दावा किया कि शोएब ने सानिया को तलाक दिया है, लेकिन शनिवार को सानिया के पिता ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी जिसमें उन्होंने कहा कि सानिया ने अपनी पति के चरित्र से तंग आकर कुरान के मुताबिक खुला किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये खुला क्या होता है?, तो आपको बता दें कि कुरान के मुताबिक, अगर पत्नी चाहे तो खुला के आधार पर अपन पति से अलग होने का फैसला कर सकती है। इसी राह पर चलते हुए सानिया ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के फर्जी अकाउंट से सानिया मिर्जा के बच्चे को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की गई है, जिसमें कहा गया है कि, ‘सानिया मिर्ज़ा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे ll “किसी के बेवकूफियों के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा” सहमत है तो रिट्वीट करें। बता दें कि यह ट्वीट अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।


 ध्यान दें, बीते दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी पीएम मोदी और सीएम योगी से भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग की थी। दरअसल, सीमा और सचिन के बीच कोरोना काल के दौरान पब्जी गेम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। बाद में यह बातचीत प्रेम में तब्दील हो गई थी , तो सीमा ने सचिन संग शादी रचा ली, जिसे लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए।