नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास अभिनेता शाहरुख खान का फोन आया था। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि अभिनेता ने उनसे नरेंगी इलाके में पठान के पोस्टर फाड़े जाने पर चिंता व्यक्त की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप चिंता मत करिए। मैं सुनिश्चित करूंगा कि कानून-व्यवस्था का पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति पैदा ना हो। बता दें कि इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने नरेंगी इलाके में स्थित सिनेमाहॉल में पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी।
इस दौरान जब संवाददाताओं ने उनसे पोस्टर फाड़े जाने के प्रकरण पर सवाल किया, तो उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे इस फिल्म के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है, जिसका अभी विरोध किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर क्यों पोस्टर फाड़े जाने की बात को इतना विशाल रूप दिया जा रहा है। नेताओं के भी तो पोस्टर फाड़े जाते हैं। तो अभिनेताओं के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर इतना विवाद क्यों। मुझे लगता है कि लोगों को अब अपनी सोच बदलने की दिशा में काम करना चाहिए। वहीं, अब एक बार फिर मुख्यमंत्री ने इस पूरे मसले पर बयान दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस बार ‘मैं शाहरुख खान को नहीं जानता हूं’, वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मैं नई पीढ़ी के अभिनेताओं के बारे में नहीं जानता हूं। मैं पुराने अभिनेताओं के बारे में जानता हूं। मैं जितेंद्र और अमिताभ बच्चन को जानता हूं। भला मैं शाहरुख खान को क्यों जानूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2001 के बाद से लेकर अब तक मैंने 6-7 फिल्में ही देखी होंगी। मैं अब ज्यादा फिल्में नहीं देखता हूं, इसलिए मुझे नए अभिनताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है और भला मैं उन्हें क्यों जानूं। वो क्या इतने महान हैं कि मुझे उन्हें जानना होगा। मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि जिन मतदाताओं की वजह से मैं आज मुख्यमंत्री हूं, मैं उनके बारे में तक नहीं जानता हूं, लेकिन मैं उनका ऋणी हूं, मगर सच्चाई यह है कि मैं उन्हें नहीं जानता हूं।
बता दें कि वर्तमान में शाहरुख खान की पठान का विरोध जारी है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर विरोध किया जा रहा है। दक्षिणपंथी गुट के नेता अभिनत्री के भगवा बिकिनी को आस्था का मजाक बता रहे हैं और इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। कई हिंदूवादी संगठनों के नेता सामने आकर इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं। बता दें कि आगामी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि इस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है। क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाने में सफल रहती है या इस पर बॉयकॉट का असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।