newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#HappyBirthdayKCR: 69 साल के हुए सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव, मेदक में मूंगफली, नमक से सीएम की बनाई गई छवि

#HappyBirthdayKCR: सीएम के जन्मदिन पर पूरा तेलंगाना उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। इनके जन्मदिन पर पीएम ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी इन्हें विश किया।

नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव का आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। इनका जन्म  17 फरवरी 1953 को चितांमदका में हुआ था। केसीआर वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत है, और इस पद पर बैठ कर वह अपने सभा कामों को काफी ईमानदारी के साथ कर रहे है। कल्वाकुंतला चंद्रशेखर तेलंगाना के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सीएम के जन्मदिन पर पूरा तेलंगाना उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। इनके जन्मदिन पर पीएम ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी इन्हें विश किया।

मूंगफली, नमक से सीएम की बनाई गई छवि

सीएम के जन्मदिन पर तेलंगाना में भव्य आयोजन भी रखा गया है जहां कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है। साथ ही गुरुवार को टीएनजीओ द्वारा रक्त सीविर का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। वहीं तेलंगाना के एक स्कूल में सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव के मुंह का मुखौटा पहन कर केक काटा जाएगा। वहीं सीएम के 69वें जन्मदिन पर किसानों ने मूंगफली, नमक और दूसरी सामाग्री की सहायता से उनका चित्र बनाया।

सोशल मीडिया पर भी फैंस ने किया विश

वहीं साल 2019 में केसीआर की विशाल मानव पिक्सेल छवि, गजवेल में बनाई गई थी। सीएमकेसीआर सर के जन्मदिन पर 2600 केसीआर के फैंस ने केसीआर की छवि बनाई जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी है। इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम को उनकी जनता कितना प्यार दे रही है। इन सब के अलावा उन्हें सोशल मीडिया पर भी लोग काफी प्यार दे रहे है और उनके जन्मदिन पर उनके प्यार वीडियो और फोटो के साथ उन्हें विश कर रहे है।