
नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद कजेरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई महीनों से लगातार तकरार देखने को मिल रही है। कथित शराब घोटाले, फ्री बिजली योजना समेत कई मसलों को लेकर नोकझोंक देखने को मिल रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार और एलजी सक्सेना के बीच ट्विटर पर भी वार पलटवार भी देखने को मिलता रहता है। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। लेकिन इस ट्वीट में ऐसा कुछ लिखा दिया है जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। लोग दिल्ली के सीएम केजरीवाल को खूब मजाक भी उड़ा रहे है। इस ट्वीट में वो एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कस रहे है। मगर सीएम केजरीवाल ने एलजी पर मजाकियां अंदाज मे तंज कसते हुए अपनी पत्नी का भी जिक्र किया है। इस ट्वीट में सीएम केजरीवाल डांट, पत्नी, Chill, सुपर बॉस जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है।
गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।”
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
बता दें कि हाल ही में एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और शास्त्री जयंती अरविंद केजरीवाल या फिर उनकी सरकार का कोई भी मंत्री के राजघाट या विजय चौक नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई थी। इसी बीच सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा का रिएक्शन सामने आया है। मनोज तिवारी ने उनके शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है।
ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि @ArvindKejriwal जी की मानसिक स्तर क्या है ..
7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने,
आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस ?निम्न स्तर पर आ गया है.. https://t.co/e3eMyszxWn— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) October 6, 2022
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता।
पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता https://t.co/zVgDrkh3bD
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 6, 2022
लोगों की प्रतिक्रियाएं-
अब इस ट्वीट के सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनके ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है और जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है।
तू भी तो पड़ा रहता है LG साहिब के घर के आगे सोफ़ा डाल के ?
— mthn (@Being_Humor) October 6, 2022
Maan saab ka aser aa raha hain Jokes ka ….kahi Flight se na uttar dey ! pic.twitter.com/jIuz4dqc1r
— Sky (@vetakash) October 6, 2022
Kaunsi Wali Biwi ki Baat kar rahe ho Kejriwal?https://t.co/OCIzJ4yE2N pic.twitter.com/q4jNGbM0Nj
— Political Diary (@politic002) October 6, 2022
LG साहब और केजरीवाल pic.twitter.com/UGO04Q5wpK
— Professor ngl राजा बाबू ?? (@GaurangBhardwa1) October 6, 2022
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”अरविंद केजरीवाल किसने बोला था इतने घोटाले करने के लिए? अगर समय रहते आपकी पत्नी आपको डांटती तो आज एलजी साहब को डांटना नहीं पड़ता।”
@ArvindKejriwal किसने बोला था इतने घोटाले करने के लिए? अगर समय रहते आपकी पत्नी आपको डाँटती तो आज LG साहब को डाँटना नहीं पड़ता! pic.twitter.com/rml1818Gm1
— Kabir Grewalƪϐ (@Kabir_grewal1) October 6, 2022
अंजू अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा, ये तो बहुत ही असंवैधानिक भाषा का उपयोग किया है केजरीवाल ज़ी ने। आजकल राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है। शीला दीक्षित के समय दिल्ली सरकार और LG के बीच इस तरह का कोई भाषा संवाद नहीं देखा जाता था। शायद अब राजनीति अपने सबसे निचलतम स्तर तक आ चुकी है।
ये तो बहुत ही असंवैधानिक भाषा का उपयोग किया है केजरीवाल ज़ी ने । आजकल राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है । शीला दीक्षित के समय दिल्ली सरकार और LG के बीच इस तरह का कोई भाषा संवाद नहि देखा जाता था । शायद अब राजनीति अपने सबसे निचलतम स्तर तक aa चुकी है ।
— Anuj Agrawal (@acsanujagrawal) October 6, 2022
Repair work executed ??? pic.twitter.com/648PfQlMWj
— Shubham ?? (@shubh_ind) October 6, 2022
केजडी चिलिंग pic.twitter.com/trJL0xs2wc
— टीरीयन कनपुरिया (@tyrionkanpuriya) October 6, 2022
— Shanker Ram Sahsi ? (@Shanker50359828) October 6, 2022
LG साहब से कोई बोलो , पत्नी से कम डांटे ?
— Shubham Tyagi (@Tyagi_G_) October 6, 2022