Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए LG पर किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने उड़ाई जमकर खिल्ली

Delhi: अंजू अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा, ये तो बहुत ही असंवैधानिक भाषा का उपयोग किया है केजरीवाल ज़ी ने। आजकल राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है। शीला दीक्षित के समय दिल्ली सरकार और LG के बीच इस तरह का कोई भाषा संवाद नहीं देखा जाता था। शायद अब राजनीति अपने सबसे निचलतम स्तर तक आ चुकी है।

Avatar Written by: October 6, 2022 5:05 pm

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद कजेरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई महीनों से लगातार तकरार देखने को मिल रही है। कथित शराब घोटाले, फ्री बिजली योजना समेत कई मसलों को लेकर नोकझोंक देखने को मिल रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार और एलजी सक्सेना के बीच ट्विटर पर भी वार पलटवार भी देखने को मिलता रहता है। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। लेकिन इस ट्वीट में ऐसा कुछ लिखा दिया है जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। लोग दिल्ली के सीएम केजरीवाल को खूब मजाक भी उड़ा रहे है। इस ट्वीट में वो एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कस रहे है।  मगर सीएम केजरीवाल ने एलजी पर मजाकियां अंदाज मे तंज कसते हुए अपनी पत्नी का भी जिक्र किया है। इस ट्वीट में सीएम केजरीवाल डांट, पत्नी, Chill, सुपर बॉस जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है।

गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।”

बता दें कि हाल ही में एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और शास्त्री जयंती अरविंद केजरीवाल या फिर उनकी सरकार का कोई भी मंत्री के राजघाट या विजय चौक नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई थी। इसी बीच सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा का रिएक्शन सामने आया है। मनोज तिवारी ने उनके शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है।

इसके अलावा कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

अब इस ट्वीट के सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनके ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है और जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है।

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”अरविंद केजरीवाल किसने बोला था इतने घोटाले करने के लिए? अगर समय रहते आपकी पत्नी आपको डांटती तो आज एलजी साहब को डांटना नहीं पड़ता।”

अंजू अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा, ये तो बहुत ही असंवैधानिक भाषा का उपयोग किया है केजरीवाल ज़ी ने। आजकल राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है। शीला दीक्षित के समय दिल्ली सरकार और LG के बीच इस तरह का कोई भाषा संवाद नहीं देखा जाता था। शायद अब राजनीति अपने सबसे निचलतम स्तर तक आ चुकी है।