newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: CM केजरीवाल को मिला शराब घोटाला मामले में CBI का न्योता, तो तिलमिलाए संजय सिंह, कही ये बात

Delhi: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। उनसे आगामी 16 अप्रैल यानी की रविवार के दिन पूछताछ होगी। ध्यान रहे कि यह नोटिस ऐसे वक्त में उन्हें जारी किया गया है, जब सीबीआई की सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में पूछताछ जारी है।

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। उनसे आगामी 16 अप्रैल यानी की रविवार के दिन पूछताछ होगी। ध्यान रहे कि यह नोटिस ऐसे वक्त में उन्हें जारी किया गया है, जब सीबीआई की सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में पूछताछ जारी है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है   कि सिसोदिया ने कहीं ना कहीं जरूर केजरीवाल का जिक्र किया है, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उधर, आप की ओर थोड़ी ही देर में इस पर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। वहीं, आप नेता व सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अत्याचार का अंत ज़रूर होगा।

बता दें कि संजय सिंह शुरू से ही शराब घोटाला मामले में शुरू से ही अपनी पार्टी के बचाव में बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। उन्होंने खुलकर पार्टी का बचाव करते हुए आए हैं और बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आए हैं, लेकिन बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि सीबीआई सहित अन्य जांच एजेंसी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की दिशा में पूरी तरह से निष्पक्ष है, उन पर किसी  भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाता है। ध्यान रहे कि इससे पूर्व कई विपक्षी दलों ने सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी ,लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। जिस पर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के मौके पर कहा था कि कुछ दल जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का राग अलाप रहे हैं, क्योंकि उन्हें  इस बात का डर है कि कहीं उनका काले कारनामों का उजागर ना हो जाए।