नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी विपक्षी दल अभी से ही बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे हैं। जहां एक तरफ बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मोदी सरकार के विरोध में सियासी माहौल बनाने का काम किया, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने में जुटे हैं। अब तक वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। अब आगामी दिनों उनकी किन विपक्षी नेताओं से मुलाकात होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को लेकर खबर है कि वो भी 23 मई से विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे। अब ऐसे में वो किन विपक्षी नेताओं से मुलाकात करते हैं। इस पर सभी की नजरें रहेंगी।
बता दें कि आज फिर अरविंद केजरीवाल की बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है। अब तक दो बार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है। जिसमें नीतीश कुमार ने बाकायदा केजरीवाल का पक्ष लिया है। बता दें कि नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध किया। उन्होंने केंद्र द्वारा लाए गए इस अध्यादेश को असंवैधानिक करार दिया। जिस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ खड़े हैं। वे दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। वहीं, नीतीश कुमार ने भी मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर सभी विपक्ष एकजुट होकर केंद्र द्वारा लाए गए इस अध्यादेश को राज्यसभा में पारित ना होने दें, तो इससे यह संदेश जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराया जा सकता है।
इससे पहले कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी विपक्षी एकता का दृश्य देखने को मिला था, जब सभी विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे । बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ माह का समय शेष रह गया है, तो ऐसी सूरत में अरविंद केजरीवाल सियासी गोलबंदी को मजबूत करने की दिशा में किन-किन विपक्षी नेताओं से मुखातिब होते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।