newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Singh: CM केजरीवाल को CBI का नोटिस मिलने पर बिफरे संजय सिंह, प्रेस कांफ्रेंस कर साधा केंद्र पर निशाना

वहीं, बीजेपी भी आप पर हमलावर हो चुकी है।  उधर, आप नेता व संजय सिंह ने केजरीवाल को मिले नोटिस को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। देश के लोगों के हित के लिए उन्होंने आयकर विभाग  की नौकरी भी छोड़ दी। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 दिनों का अनशन किया।

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले की जांच की आंच अब मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। आज इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को समन जारी किया है। उनसे आगामी 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ की जाएगी। केजरीवाल को यह समन ऐसे वक्त में जारी किया गया है, जब सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। उधर, आप नेता व सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। वहीं, बीजेपी भी आप पर हमलावर हो चुकी है। उधर, आप नेता व संजय सिंह ने केजरीवाल को मिले नोटिस को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। देश के लोगों के हित के लिए उन्होंने आयकर विभाग  की नौकरी भी छोड़ दी। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 दिनों का अनशन किया। केजरीवाल जनता के लिए कल भी लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।

इसके अलावा संजय सिंह ने अडानी प्रकरण को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह आवाज देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी कि आपने लाखों करोड़ रुपए की रकम अपने दोस्त की कंपनी में लगाया है और भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने आगे कहा कि वो शायद यह भूल रहे हैं कि यह आम आदमी पार्टी है, यह अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया है, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। उनके विरुद्ध एक साजिश रची जा रही है। लेकिन, यह साजिश सफल नहीं होगी। जिस अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को बिजली और पानी का मॉडल दिया है और मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वो केजरीवाल सीबीआई एक नोटिस से डरने वाले नहीं हैं।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाषण के बाद केजरीवाल को जो नोटिस जारी किया है, उससे ना ही केजरीवाल, ना ही आम आदमी पार्टी और ना ही हमारा कोई कार्यकर्ता आपसे (बीजेपी) डरने वाला है। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। इससे पहले भी वे कई मामलों में जांच का सामना कर चुके हैं। हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं। गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में सबसे पहले गत 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे जेल में हैं। वहीं, अब जांच की आंज केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।