newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Liquor Policy: शराब घोटाला मामले में बढ़ी सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, मिला दूसरा समन, इस दिन होगी पूछताछ

New Liquor Policy: नई आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन भेजा गया है। उनसे अब इस पूरे मामले में आगामी 21 दिसंबर को पूछताछ होगी।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन भेजा गया है। उनसे अब इस पूरे मामले में आगामी 21 दिसंबर को पूछताछ होगी, लेकिन इस बीच खबर है कि सीएम केजरीवाल 19 से 30 दिसंबर तक विपसना में होंगे। ऐसे में उनके लिए पूछताछ के बाबत ईडी के समक्ष पेश हो पाना मुश्किल हो सकता है। सनद रहे कि इससे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को 30 अक्टूबर को शराब घोटाला मामले में पहला समन भेजा था। जिसमें उन्हें 2 नवंबर को जांच एजेंसी के समक्ष पूछताछ के बाबत पेश होना था, लेकिन केजरीवाल ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देकर पेश होने में असमर्थता जताई थी। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी ने तब इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश बताया था। ऐसे में अब देखना होगा कि आगामी दिनों में केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश होते हैं की नहीं?

जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि अब तक शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। ध्यान दें, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया था कि अब अगला नंबर सीएम केजरीवाल का है। वहीं, बीजेपी की ये बात अब सच का रूप धारण कर रही है। अब तक केजरीवाल को दो मर्तबा समन जारी किया जा चुका है। आइए, अब आगे समझते हैं कि आखिर दिल्ली शराब घोटाला क्या है ?

क्या है दिल्ली शराब घोटाला ?

17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की गई थी। इसके तहत पूरी दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था। प्रत्येक जोन में 27 दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया था। इस तरह से कुल 849 दुकाने खोले जाने का फैसला किया गया था। सरकार ने लाइसेंस की फीस भी कई गुना बढ़ा दी। जिस एल-1 लाइसेंस के लिए पहले ठेकेदारों को 25 लाख देना पड़ता था, नई शराब नीति लागू होने के बाद उसके लिए ठेकेदारों को पांच करोड़ रुपये चुकाने पड़े। इसी तरह अन्य कैटेगिरी में भी लाइसेंस की फीस में काफी बढ़ोतरी हुई।

Kejriwal

अब घोटाले के आरोप कब लगें ?

उधर, इस पूरे मामले में नया तथ्य तब सामने आया था, जब बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर नई शराब नीति का सहारा लेकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। उधर, इस पूरे मामले में जब सीबीआई ने जांच का सिलसिला शुरू किया, तो आप के कई बड़े नेताओं के लिए सलाखों के द्वार खुल गए। वहीं , अब जांच की आंच सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।