newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee: ‘हिंदू हो चाहे मुस्लिम…’हावड़ा हिंसा पर सीएम ममता का पहला बयान, जानें क्या बोलीं मुख्यमंत्री

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभाय़ात्रा के दौरान शरारती तत्वों ने ना महज पथराव किया, बल्कि आगजानी की वारदात को भी अंजाम दिया। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शरारती तत्वों के लोगों ने गाड़ियों सहित अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकालने से पहले सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया था, जिसके बाद वे बीजेपी के निशाने पर आ गई थीं। दरअसल ,ममता ने अपने बयान में कहा था कि आप लोग खुशी से शोभा यात्रा निकालिए, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि रमजान का महीना चल रहा है, तो मुस्लिम बहुल इलाके में जाने से गुरेज करें। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के लोगों को मैंने यह कहते हुए सुना है कि हम हथियार लेकर चलेंगे, तो ऐसे लोगों के लिए मैं यह कहना चाहती हूं कि कोर्ट है, और कोर्ट ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं। उधर, ममता के इस बयान के बाद कई राज्यों से रामनवमी के मौके पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा में पथराव की खबरें सामने आई हैं। हैरानी की बात यह है कि भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद भी शरारती तत्व शोभायात्रा के बीच अपने नापाक इरादों को उतारने में सफल रहे, जो कि अपने आप में जांच का विषय है। संभवत: बीजेपी इस पूरे मसले को ममता के विरोध में उठाएगी। ध्यान रहे कि इस साल के अंत में बंगाल में पंचायत चुनाव भी है। ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी इसे टीएमसी के विरोध में मुद्दा बनाएगी।

 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभाय़ात्रा के दौरान शरारती तत्वों ने ना महज पथराव किया, बल्कि आगजानी की वारदात को भी अंजाम दिया। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शरारती तत्व गाड़ियों सहित अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं और यह सबकुछ रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा में खलल पैदा करने के लिए किया जा रहा है। जिस पर अब ममता बनर्जी का पहला बयान सामने आया है। यह बयान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में दिया है।

Mamata Banerjee

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘हिंदू हो या मुस्लिम…हम किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते हैं। दंगा करने वाले देश के दुश्मन हैं। शांति को भंग ना करें। हम हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते हैं। हम चाहते है कि सभी लोग शांतिपूर्वक रहे’। बता दें कि हावड़ा में हुई हिंसा के बाद यह ममता बनर्जी का यह पहला बयान है। अब इस बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।