newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana: करनाल गौशाला मामले में बोले CM मनोहर- गोवंश के हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा, फरार आरोपी भी होंगे जल्द गिरफ्तार

Haryana: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आरोपी दीवार फांदकर गौशाला में आए थे। शंका जाहिर की जा रही है कि मृत पशुओं का व्यापार करने वालों की मिलीभगत से आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। हालांकि मामले में अभी जांच जारी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के फूसगढ़ स्थित गौशाला में गोवंश की हत्या के मामले में कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। अभी तक पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्वयं फूसगढ़ स्थित गौशाला का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस की जांच चल रही है। जांच में तथ्य सामने आए हैं कि आरोपियों ने गोवंश को जहरीला पदार्थ खिलाया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीन आरोपी अभी तक फरार हैं। जल्द ही इन फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आरोपी दीवार फांदकर गौशाला में आए थे। शंका जाहिर की जा रही है कि मृत पशुओं का व्यापार करने वालों की मिलीभगत से आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। हालांकि मामले में अभी जांच जारी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गोवंश के चारे व उनकी देखभाल के लिए नगर निगम को दिए दिशा-निर्देश-

मुख्यमंत्री ने फूसगढ़ गौशाला में गोवंश की देखभाल को लेकर जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के चारे की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने गौशला की चारदीवारी को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।