नई दिल्ली। एर्नाकुलम बम धमाके को लेकर सीएम पिनराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं, सीएम पिनराई विजयन ने बयान जारी कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।
बता दें कि एर्नाकुलम हमले के बाद घटनास्थल पर चार सदस्यीय एनआईए की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, अब तक की जांच में सामने आया है कि इस हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। बहरहाल, जांच का सिलसिला जारी है। अब देखना होगा कि जांच संपन्न होने के बाद आागमी दिनों में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। सनद रहे कि एर्नाकुलम में यहोवा विटनेस की तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में जोरदार धमाका हो गया। आज प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था। इस सभा में 2 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए थे। वहीं खबर लिखे जाने तक इस हमले की जद में आकर अब तक 40 लोग घायल हो गए, तो वहीं एक महिला की मौत हो गई। हालांकि, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उधर, सभी मेडिकल स्टाफ की छट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
उधर, केरल के ADGP (कानून-व्यवस्था) एमआर अजित कुमार की तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के दौरान धमाका हो गया। जिसकी जद में आकर कई लोग घायल हो गए, तो वहीं एक शख्स की मौत हो गई। बहरहाल, अब आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले में की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।