newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

10 Years of Kedarnath Disaster: CM धामी पहुंचे बाबा केदार के दर पर, श्रद्धालुओं से लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक

10 Years of Kedarnath Disaster: सीएम धामी ने कहा, पिछले 10 सालों में तेजी से निर्माण कार्य हुआ है। पीएम मोदी के दिशा-निर्देश में भव्य और दिव्य केदार का निर्माण हुआ है। यहां आस्था पथ से लेकर शंकाराचार्य की स्माधि, ध्यान खुफा सभी तेजी से बने है। 2023 तक हमने संकल्प लिया है इस कार्य को पूरा कर देंगे।

नई दिल्ली। शुक्रवार को केदारनाथ आपदा के 10 साल पूरे हो गए है। 2013 में आई इस आपदा के जख्म आज भी लोगों के दिल दिमाग में बसा हुआ है। आपदा के 10 साल पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे है। सीएम धामी ने यहां पहले पूजा अर्चना की और केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। जिस वक्त सीएम धामी वहां पहुंचे थे उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने आम लोगों और श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की। उनसे व्यवस्था के बारे जानकारी भी ली। सीएम धामी को अपने बीच देख श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए केदारनाथ यात्रा में नए पंजीकरण 20 जून तक रोक लगा दी गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए 20 जून तक नए पंजीकरण नहीं होंगे।

इस दौरान उन्होंने यात्रा से संबंधित बैठक भी की। साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को धाम की यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए केदारनाथ त्रासदी में दिवंगत तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा, पिछले 10 सालों में तेजी से निर्माण कार्य हुआ है। पीएम मोदी के दिशा-निर्देश में भव्य और दिव्य केदार का निर्माण हुआ है। यहां आस्था पथ से लेकर शंकाराचार्य की स्माधि, ध्यान खुफा सभी तेजी से बने है। 2023 तक हमने संकल्प लिया है इस कार्य को पूरा कर देंगे।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, आपदा के 10 साल बाद केदारपुरी में काफी विकास कार्य हुए है। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर ही वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है। जिसमें कई ऐसे प्रोजेक्ट है जो पूर्ण हो रहे है और कई प्रोजेक्ट इस साल पूरे होने जा रहे है।

सीएम धामी ने केदारनाथ में दर्शन करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ”केदारनाथ धाम में बाबा केदार की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना एवं हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की।”