
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का आज से बजट सत्र है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कल यानी मंगलवार को बजट पेश करेंगी। दिल्ली के बजट में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए, गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए और स्वास्थ्य किट देने, यमुना की सफाई के लिए भी रेखा गुप्ता बजट में व्यवस्था कर सकती हैं। इसके अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा और मुफ्त बिजली और पानी के लिए भी रकम का प्रावधान राजधानी के लिए अपने बजट में कर सकती हैं।
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) arrives at the Assembly. The Delhi Assembly Budget Session begins from today. #DelhiBudget #DelhiNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9LPbcK3KRO
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
बीजेपी सरकार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में किए गए अपने सभी वादे पूरे करने हैं। खासकर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा इनमें सबसे अहम माना जाता है। विपक्षी आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2500 रुपए देने का मुद्दा बीते दिनों जोर-शोर से उठाया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक कर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने को हरी झंडी दिखाई थी। इसका नाम महिला समृद्धि योजना रखा गया है। फिर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ एक कार्यक्रम में इसका एलान भी कर दिया था। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का एलान भी सीएम रेखा गुप्ता अपने बजट में कर सकती हैं।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक होगा। बजट पेश होने के दिन के अलावा बाकी सभी दिन दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल भी होगा। साथ ही बजट पर चर्चा भी होगी। सीएम रेखा गुप्ता के सामने योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बड़ी धनराशि जुटाने की चुनौती है। रेखा गुप्ता ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली का खजाना खाली कर दिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए सीएम रेखा गुप्ता की सरकार को वित्तीय मदद दे सकती है।