Connect with us

देश

MP News: मां के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग होता देख दुखी हुए CM शिवराज, बोले- ‘जिसे मैंने बचपन में ही…’

MP News: हालांकि इस मामले में करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर माफी मांग ली थी लेकिन अब खुद शिवराज सिंह चौहान का इस पर रिएक्शन सामने आया है। सीएम चौहान ने अपनी मां के लिए इस तरह की अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर दुख जताया है।

Published

Shivraj Singh Chouhan

नई दिल्ली। बीते दिनों भोपाल में पांच दिनों तक चले करणी सेना का आंदोलन चला। आंदोलनकारी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें करणी सेना के एक कार्यकर्ता द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई।

हालांकि इस मामले में करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर माफी मांग ली थी लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान का इस पर रिएक्शन सामने आया है। सीएम चौहान ने अपनी मां के लिए इस तरह की अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर दुख जताया है।

अपनी मां को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर दुख जताते हुए सीएम चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि जिस मां को मैंने बचपन में ही खो दिया उनके लिए इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना अंतरात्मा को परेशान करने वाला है। सीएम चौहान ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि सभी को आलोचना का अधिकार है लेकिन इस तरह से नहीं। मैं अपनी मां से प्रार्थना करूंगा कि वो जहां भी हों इस गलती के लिए अपने बच्चों को माफ कर दें। करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर द्वारा माफी मांगने के बाद मेरे मन में भी किसी के लिए कोई गिला शिकवा नहीं है।


आगे सीएम ने लिखा कि सभी मेरे अपने हैं। ऐसे में अगर कोई गलती करता है तो मैं उसे खुद से अलग नहीं कर सकता। सरकार सबके कल्याण के लिए हैं और सभी वर्गों का विकास ही हमारा काम है। खैर आपको बता दें कि पुलिस ने शिवराज सिंह की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए आरोपी ओकेंद्र राणा को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement