newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Votes: यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में सीएम योगी ने भी डाला वोट, जनता से की ये अपील

यूपी में आज स्थानीय निकाय के लिए पहले दौर की वोटिंग हो रही है। इस दौरान 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। 2.40 करोड़ वोटर आज पहले दौर में मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। बीजेपी की तरफ से लोगों से ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की अपील की गई है। वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

गोरखपुर। यूपी में आज स्थानीय निकाय के लिए पहले दौर की वोटिंग हो रही है। इस दौरान 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। 2.40 करोड़ वोटर आज पहले दौर में मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। बीजेपी की तरफ से लोगों से ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की अपील की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शहरों को सुंदर बनाने के लिए लोग आज वोट डालेंगे। योगी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों को ठीक से कराने की सभी व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर अपने प्रतिनिधियों को चुनने का भी आग्रह किया।

यूपी में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अब 11 मई को दूसरे दौर की वोटिंग होगी। दूसरे दौर में मेरठ, कानपुर, बरेली, चित्रकूट, अयोध्या और बस्ती मंडल में वोट डाले जाएंगे। दूसरे दौर की वोटिंग मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर शहर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुलतानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में होगी।

election

यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 17 मेयर, 1420 पार्षद, 199 नगर पालिका परिषद चेयरमैन, 5327 नगर पालिका परिषद सदस्य, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष और 7178 नगर पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। कुल मिलाकर ये 14684 पद हैं। मेयर और पार्षदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की व्यवस्था की है। जबकि, अन्य पदों के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज खबर लिखे जाने तक सभी 37 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। शाम 5 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बड़ी तादाद में केंद्रीय बल के जवान भी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर तैनात किए गए हैं।