लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के सभी विभागों के अफसरों की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए योगी आदित्यनाथ की तरफ से निर्देश हैं कि विभागों के प्रमुख कामकाज संबंधी दस्तावेज साथ लेकर आएं। हर एक विभाग की तरफ से किए गए काम की पड़ताल सीएम योगी आदित्यनाथ करने जा रहे हैं।
यूं तो योगी आदित्यनाथ लगातार अफसरों के साथ बैठक करते रहते हैं। इन बैठक में वो जनहित के काम के बारे में ताजा अपडेट लेते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण बीते काफी समय से अफसरों के साथ योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक नहीं की। अब आज होने जा रही समीक्षा बैठक में अफसरों को बताना होगा कि यूपी की 26 करोड़ जनता के लिए कौन से काम हुए और कौन से किस वजह के कारण नहीं हो सके। माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के प्रमुखों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की गाज भी गिर सकती है।
यूपी में होने जा रही समीक्षा बैठक इस लहजे से भी अहम है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन यहां बहुत ही खराब रहा है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दावा किया था कि उसे यूपी की सभी 80 सीट पर जीत हासिल होगी, लेकिन बीजेपी को यूपी में पिछली बार के 62 सीट के मुकाबले 29 सीट का नुकसान हुआ है। बीजेपी को लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से सिर्फ 33 सीटें ही हासिल हुई हैं। स्मृति इरानी समेत मोदी सरकार के 6 मंत्री यूपी में चुनाव हारे हैं। यहां तक कि जिस अयोध्या में राम मंदिर बना, वहां भी बीजेपी को सपा के प्रत्याशी ने हरा दिया। जबकि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर बाकी सीटों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में सीएम योगी की समीक्षा बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है कि क्या सरकार के कामकाज के तौर तरीकों से आम लोगों में नाराजगी पनपी और उन्होंने बीजेपी को उसके ही गढ़ में शिकस्त दे दी।