newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi On Waqf Board: ‘वक्फ बोर्ड भू-माफिया हो गया क्या…महाकुंभ मेले की जमीन भी अपनी बता दी थी’, सीएम योगी बोले- यूपी में नहीं चलेगी माफियागीरी

CM Yogi On Waqf Board: वक्फ संशोधन बिल की मुखालिफत करने वालों पर योगी आदित्यनाथ का लहजा तल्ख था। दरअसल, यूपी में 57 हजार से ज्यादा सरकारी संपत्तियों को वक्फ बोर्ड ने अपना बता रखा है। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भी मुस्लिम नेताओं का बयान आया था कि वो जगह वक्फ की है। इस दावे पर काफी हायतौबा भी मची थी। इसी पर सीएम योगी ने पलटवार किया है।

प्रयागराज। लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के एक दिन बाद गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर तीखी टिप्पणी की है। सीएम योगी ने प्रयागराज में निषादराज गुह की जयंती समारोह में हिस्सा लेने के बाद वक्फ पर बयान दिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ये लोग कह रहे थे कि महाकुंभ मेले की जमीन भी वक्फ की है। योगी ने कहा कि इस पर मैंने कहा कि क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया हो गया है? योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद तीखा बयान देते हुए कहा कि भू-माफिया प्रदेश में नहीं चल सकते।

यूपी के सीएम योगी ने आगे कहा कि भू-माफिया को तो हम प्रदेश से पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब यूपी में माफियागीरी नहीं चलेगी। योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर निषादराज तक की जमीन को कब्जे में कर लिया। उन्होंने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि संशोधन के जरिए वक्फ कानून की खामियां दूर की जा रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साथ ही वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे विपक्ष पर भी निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ बिल का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के लिए वोट बैंक जरूरी है।

वक्फ संशोधन बिल की मुखालिफत करने वालों पर योगी आदित्यनाथ का लहजा तल्ख था। दरअसल, यूपी में 57 हजार से ज्यादा सरकारी संपत्तियों को वक्फ बोर्ड ने अपना बता रखा है। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भी मुस्लिम नेताओं का बयान आया था कि वो जगह वक्फ की है। इस दावे पर काफी हायतौबा भी मची थी। इसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पलटवार किया है। यूपी ही नहीं, देश में कई ऐसे वक्फ बोर्ड हैं, जिनपर अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। यहां तक कि तमिलनाडु के एक पूरे गांव को वहां के वक्फ बोर्ड ने अपना बता दिया। जबकि, उस गांव में 1500 साल पुराना मंदिर भी है। बिहार में भी वक्फ बोर्ड ने एक गांव की जमीन अपनी बताई है। गुजरात के सूरत में नगर निगम की बिल्डिंग को भी वक्फ ने अपना बताया था। गुजरात में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े बेट द्वारका के दो द्वीपों पर वक्फ ने दावा जताया था। इस पर भी काफी विवाद हुआ। वहीं, कर्नाटक में किसानों की 1400 एकड़ जमीन पर भी वक्फ ने दावा ठोका था।