newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath On Aurangzeb: ‘औरंगजेब को आज तक कोई नहीं पूछता’, जानिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बयान क्यों दिया

Yogi Adityanath On Aurangzeb: आजकल मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम अदालतों में लिया जा रहा है। औरंगजेब पर आरोप है कि उसने काशी में आदि विश्वेश्वर मंदिर को तुड़वाकर वहां ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित मंदिर तुड़वाकर वहां शाही ईदगाह मस्जिद बनवाने में भी उसका नाम आता है।

पुणे। आजकल मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम अदालतों में लिया जा रहा है। औरंगजेब पर आरोप है कि उसने काशी में आदि विश्वेश्वर मंदिर को तुड़वाकर वहां ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी। इसके अलावा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित मंदिर को तुड़वाकर वहां शाही ईदगाह मस्जिद बनवाने में भी औरंगजेब का नाम आता है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब के बारे में बयान दिया है। महाराष्ट्र के पुणे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भक्ति की ताकत से हमेशा दुश्मनों की दांत खट्टी होती रही। उन्होंने मराठा साम्राज्य बनाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया और फिर औरंगजेब के बारे में सुनिए क्या कहा है।

इससे पहले बीते दिनों यूपी विधानसभा में उन्होंने काशी और मथुरा का भी जिक्र किया था और कहा था कि वहां के मंदिरों पर लगे ताले बीजेपी की मौजूदा सरकार ने ही खुलवाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले 2023 में भी औरंगजेब का नाम लेकर सनातन धर्म पर हुए हमलों के बारे में बयान दे चुके हैं। उन्होंने उस वक्त डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की तरफ से सनातन के बारे में दिए गए विवादित बयान पर अपनी राय रखी थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो सनातन रावण के अहंकार और कंस की हुंकार से न मिटा और न डिगा, जो सनातन बाबर और औरंगजेब के अत्याचार के बावजूद बना रहा, वो सनातन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से नहीं मिट पाएगा।

mughal emperor aurangzeb

औरंगजेब को मुगल बादशाहों में सबसे कट्टर माना जाता है। उसके दौर में तमाम मंदिरों को ध्वस्त किए जाने की हमेशा चर्चा होती है। औरंगजेब के दौर में सनातन धर्म पर कथित तौर पर हमले के कारण उसे हिंदू संगठन निशाने पर रखते रहे हैं। हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई ने एक आरटीआई के जवाब में कहा भी है कि औरंगजेब ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर को तुड़वाकर वहां शाही ईदगाह मस्जिद बनवाई थी।