newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

4 years of Yogi Government: सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा लेकर प्रेस के सामने हाजिए हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कहा?

4 years of Yogi Government:योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने कहा कि पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं और मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनके 4 वर्ष के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है और साथ में राज्य की GDP भी 4 साल पहले की तुलना में दोगुनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रेस के सामने आए। उन्होंने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 4 साल में प्रदेश के भीतर एक भी दंगा नहीं हुआ। योगी ने कहा कि जिस तरह से उनकी सरकार ने प्रदेश में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया है वह मॉडल बन गया है। योगी ने आगे कहा अपराधी अपराधी होता है न जाति न मजहब होता है उसका, लोक कल्याण के लिए प्रदेश सरकार को जो कदम उठाना पड़ेगा उसे उठाया जाएगा। इशके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपनी सरकार की उपलब्धियों का दस्तावेज भी जारी किया।

Yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने कहा कि पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। योगी ने आगे कहा यह वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था।

Yogi adityanath

गन्ना किसानों को लेकर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि विगत चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। इससे पहले कोई इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है।


योगी ने आगे कहा कि पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया। उन्होंने कहा प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है।

Yogi adityanath

योगी ने आगे कहा प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए। सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हें लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया। हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी हैं।

Yogi adityanath

योगी ने आगे कहा कि बुंदेलखंड जहां पेयजल का संकट रहता था वहां आज प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया। उन्होंने आगे कहा कि कोरेना प्रबंधन में प्रदेश की प्रशंसा देश ही नहीं विदेश में भी हो रही है। इसके साथ ही इस वर्ष अमृत योजना महोत्सव का भी शुभारंभ प्रदेश में किया जा रहा है जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू किया गया है। इसके साथ योगी ने कहा प्रदेशवासियों को चार वर्ष की इस यात्रा में सहभागी बनने पर आभार प्रकट करता हूं।