लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के रीवा में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद का एलान किया है। योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों को 50-50000 रुपए की मदद देने की बात कही है। योगी ने घटना को बहुत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई है। बता दें कि रीवा में बीती रात एक बस हादसा हो गया। बस हैदराबाद से योगी के गोरखपुर जा रही थी। इसमें सभी सवारियां यूपी की थीं। दिवाली के मौके पर मजदूर अपने परिजनों को लेकर बस से घर आ रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है।
प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02-02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2022
हादसे में 15 लोगों की जान चली गई। जबकि, 40 अन्य लोग घायल हुए थे। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतक संख्या बढ़ने के आसार हैं। रीवा पुलिस के मुताबिक बस में 80 सवारियां थीं। रीवा में बस के आगे चलता हुआ ट्रॉला किसी अन्य गाड़ी से टकरा गया। इस पर उसके ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। इससे पीछे चल रही बस का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा सका और ट्रॉले से वो टकरा गई। हादसे की वजह से घायल हुए लोगों को पुलिस ने रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 20 घायलों को प्रयागराज भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योगी को फोन किया था। उन्होंने हादसे पर दुख जताया था। वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। ट्रॉले की टक्कर जिस गाड़ी से हुई थी, उसका ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। इस वाहन और ड्राइवर की मध्यप्रदेश पुलिस तलाश कर रही है।