newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कड़ाके की ठंढ में ना हो लोगों को परेशानी, रैन बसेरों का निरीक्षण करने के साथ ही सीएम योगी ने बांटे कंबल

UP CM Yogi: सीएम योगी(CM Yogi) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन(Gorakhpur Railway Station) का निरीक्षण किया। वहां सर्दी में लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका जायजा लिया। उन्होंने झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए लोगों से उनकी समस्याओं को पूछा।

नई दिल्ली। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के दृष्टिगत अधिकारियों के संग एक बैठक में अहम निर्देश दिए थे कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। इसको लेकर सीएम योगी ने ये भी कहा कि, शीतलहर के कारण किसी की मौत ना हो, इसको सुनिश्चित करने को अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने को कहा था। अब सीएम योगी सर्दी में लोगों का हाल जानने के लिए खुद लोगों के बीच जा रहे हैं। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सीएम योगी खुद रैन बसेरों में रह रहे लोगों को कंबल बांटते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कुछ तस्वीर भी शेयर की गई हैं। फोटो शेयर करने के साथ लिखा गया है कि, “यूपी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण कर लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शीतलहर को देखते हुए सभी रैन बसेरे निरन्तर संचालित रखने एवं गरीबों की सुविधा के लिए चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए।”

CM Yogi Rain Basera kambal

इसके अलावा सीएम योगी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां सर्दी में लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका जायजा लिया। उन्होंने झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए लोगों से उनकी समस्याओं को पूछा।

बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा था कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से ये भी सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रदेश में कोई भी असहाय, गरीब व्यक्ति सर्दी के इस मौसम में खुले में न सोए। बता दें कि गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। इसके लिए सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि सीएम योगी ने राज्य के जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।