newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi ने दिया सोनभद्र को तोहफा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा ‘टूरिस्‍ट बैंग्लो’

Sonbhadra Tourist Bungalow: गौरतलब है कि सोनभद्र(Sonbhadra) के मनोरम किले पर्यटकों के दिल में अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं। सोनभद्र की कैमूर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, दुनिया का प्राचीनतम जीवाश्म देखने के लिए साल्खन जीवाश्म पार्क, विजयगढ़ किला, अगोरी फोर्ट, मुक्खा वॉटरफाल जैसे स्थलों के साथ रॉक पेंटिंग जल्द ही पर्यटन मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी।

लखनऊ। सोनभद्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब सोनभद्र में टूरिस्ट बैंग्लो बनाने का फैसला किया है। दरअसल योगी सरकार चाहती है कि सोनभद्र की हरियाली, झरने और वहां की पहाड़ों की खूबरसूरती को दुनियाभर के लोग देखें और सोनभद्र में पर्यटकों का जमावड़ा लगे। ऐसे में वहां की प्रकृति का सौंदर्य निखारने के लिए इस कदम को उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि सोनभद्र के मनोरम किले पर्यटकों के दिल में अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं। सोनभद्र की कैमूर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, दुनिया का प्राचीनतम जीवाश्म देखने के लिए साल्खन जीवाश्म पार्क, विजयगढ़ किला, अगोरी फोर्ट , मुक्खा वॉटरफाल जैसे स्थलों के साथ रॉक पेंटिंग जल्द ही पर्यटन मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी। बता दें कि सोनभद्र में फिल्‍म टूरिज्‍म हो या इको टूरिज्‍म पर्यटन के लिहाज से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दिशा निर्देशों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। दरअसल यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

yogi order

वहीं सोनभद्र में जल्‍द ही टूरिस्‍ट बैंग्लो, बॉयो टॉयलेट समेत कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है जिससे प्रदेश के पर्यटकों संग विदेशी पर्यटक भी सोनभद्र की हस्‍तकला, किलों, प्रकृति और व्‍यंजनों का लुत्‍फ ले सकेंगे। इसके लेकर टूरिस्‍ट बैंग्लो बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत वाराणसी व मिर्जापुर मंडल के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्‍तव ने पांच एकड़ की जमीन का प्रस्‍ताव बनाकर सोनभद्र के डीएम एस राजलिंगम को भेजा है। कीर्तिमान श्रीवास्‍तव ने बताया कि छह महीनें के भीतर बैंग्लो का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बना कर काम करने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को आमंत्रित किया जा चुका है।

Sonbhadra

वे फाइडिंग ट्रैफिक सोल्‍यूशन की शुरूआत सोनभद्र में वे फाइडिंग ट्रैफिक सोल्‍यूशन की स्‍थापना के कार्य के लिए 281.37 लाख की लागत राशि को स्‍वीकृत किया गया है। वे फाइडिंग ट्रैफिक सोल्‍यूशन के तहत सोनभद्र मे जगह-जगह पर पर्यटकों की सुविधाओं के लिए साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। इन साइनबोर्ड में पर्यटन स्‍थ्‍ल से जुड़ी जरूरी जानकारी को चिन्हित किया जाएगा। जगह जगह पर लगने वाले साइनबोर्ड का काम शुरू किया जा चुका है। जिसके तहत 25 लाख का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही जहां एक ओर फिल्‍म टुरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेटर काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रॉक क्लाइंबिंग, वाटर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग भी पर्यटकों को सोनभद्र की ओर आकर्षित करेंगे।

जाहिर सी बात है कि सोनभद्र में एयरपोर्ट का निर्माण होने से न केवल वहां पर्यटन बढ़ेगा बल्कि औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोनभद्र को सौगात देते हुए वहां एक एयरपोर्ट बनाने की घोषणा भी की थी जिसका काम तेजी से किया जा रहा है।