newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हैदराबाद में जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- जब फैजाबाद अयोध्या हो सकता है तो हैदराबाद भाग्यनगर क्यों नहीं?

CM Yogi Hyderabad: बिहार(Bihar) में AIMIM विधायक द्वारा हिंदुस्तान की शपथ ना लेने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिहार में AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द का उच्चारण करने से मना कर दिया, वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections) चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान अपार जनसमूह देखने को मिला। लोग फूलों के साथ सीएम योगी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने सीएम योगी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस रोड शो के दौरान सीएम योगी ने हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने को लेकर कहा कि हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है। मित्रों ये आपको तय करना है। सीएम योगी ने फैजाबाद को अयोध्या बनाने को लेकर कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जा सकता है। मैंने कहा- आखिर क्यों नहीं किया जा सकता। जब यूपी में बीजेपी की सत्ता आई तो इलाहाबाद को प्रयागराज के रूप में और फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा गया तो फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?

CM Yogi Hyderabad

बिहार में AIMIM विधायक द्वारा हिंदुस्तान की शपथ ना लेने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिहार में AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द का उच्चारण करने से मना कर दिया, वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं।

CM Yogi Hyderabad Road show pic

योगी ने कहा कि, AIMIM के बहकावे में आकर यहां कि सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इन लोगों के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने के लिए भगवान श्री राम की धरती से मैं स्वंय आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए यहां आया हूं।

CM Yogi Hyderabad Road show

वहीं दौरे से पहले ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे। इससे अलग अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कहा था कि ना योगी से डरेंगे ना चाय वाले से, जितना इस मुल्क पर मोदी का हक है, उतना ही अकबरुद्दीन का हक है।