newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा SSP वैभव कृष्ण के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, इन 14 IPS के भी हुए तबादले

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक वैभव कृष्ण को सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में निलंबित किया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक वैभव कृष्ण को सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में निलंबित किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी  सुधीर सिंह, रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा, सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार समेत 14 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण कथित अश्लील वीडियो के बाद विवादों में आए थे। एसएसपी वैभव कृष्ण को एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा तथा गणेश साहा पर ट्रान्सफर-पोस्टिंग का धंधा चलाने और षडयंत्र के तहत मॉर्फ वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे।

योगी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रामपुर के एसएसपी अजय पाल शर्मा को हटा दिया गया है। कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने। शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर एसपी बनाया गया है।  संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी होंगे। गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह को भी हटा दिया गया है। आकाश तोमर इटावा एसएसपी बनाए गए हैं। अरविंद चतुर्वेदी बाराबंकी के नए एसपी होंगे। ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर एसपी का प्रभार दिया गया है।

मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए हैं। गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने हैं। सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने। गणेश साहा पर भी गाज गिरी है। उन्हें मानवाधिकार में भेज दिया गया है। राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी होंगे। हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी PAC इटावा में तैनात होंगे।