Connect with us

देश

Gujarat Paper Leak : गुजरात पेपर लीक मामले में अब सामने आया कोचिंग कनेक्शन, पुलिस ने ऐसे किया भंडफोड़

Gujarat Paper Leak : परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की खबर आ गई और एग्जाम रद्द कर दिया गया। पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद परीक्षा रद्द की कर दी गई। अभी यह साफ नहीं है कि दोबारा परीक्षा कब आयोजित कराई जाएगी।

Published

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले गुजरात में पेपर लीक का जो मामला सामने आया उसके बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। अब तक 15 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनसे पूछताछ भी चल रही है। इसके अलावा गुजरात एटीएस 25 संदिग्धों को अहमदाबाद लेकर आई है। इनसे भी पूछताछ होगी। पेपर लीक की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी भी गठित कर दी गई है। इस मामले में ATS ने शनिवार रात को ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पेपर लीक होने की जानकारी बकायदा राज्य सरकार को भी दे दी गई थी। रात में ही यह परीक्षा रद्द करने का निर्णय भी ले लिया गया था। लेकिन इसका ऐलान सुबह इसलिए किया गया, ताकि रैकेट में शामिल दूसरे आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।

खबरों के अनुसार गुजरात पेपर लीक के मामले में अब वडोदरा की एक कोचिंग का नाम भी निकलकर सामने आ रहा है। यहां एक प्रमुख कॉम्प्लेक्स में स्टैकवाइज टेक्नोलॉजी क्लासेस नाम से कोचिंग का संचालन होता है। आशंका है कि छात्रों को यहां पर ही पेपर दिए गए हैं. पुलिस ने कोचिंग क्लास को सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां से कई पुराने प्रश्नपत्र भी मिले हैं। कोचिंग सेंटर वडोदरा के अटलादरा रोड पर स्थित है। कोचिंग के टीम मैनेजर समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 17 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की खबर आ गई और एग्जाम रद्द कर दिया गया। पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद परीक्षा रद्द की कर दी गई। अभी यह साफ नहीं है कि दोबारा परीक्षा कब आयोजित कराई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement