newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sourav Ganguly’s Brother And Sister-In-Law’s Speedboat Capsizes : सौरव गांगुली के भाई और भाभी की कोस्ट गार्ड टीम ने बचाई जान, पुरी के समुद्र में पलट गई थी स्पीडबोट

Sourav Ganguly’s Brother And Sister-In-Law’s Speedboat Capsizes : स्नेहाशीष और अर्पिता के स्पीडबोट पर सवार होने के बाद, समुद्र में अचानक ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। इस वजह से स्पीडबोट अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत की बात यह रही कि हादसा समुद्र तट के पास ही हुआ। अर्पिता गांगुली ने कहा कि भगवान का शुक्र है जो हम बच गए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं अभी भी सदमे में हूं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और भाभी के साथ आज एक बड़ा हादसा हो गया, हालांकि उनकी जान बच गई। स्नेहाशीष गांगुली अपनी पत्नी अर्पिता गांगुली के साथ पुरी गए थे। यहां समुद्र में वो एक स्पीडबोट में सवारी कर रहे थे जो पलट गई। हालांकि समय रहते वहां तैनात कोस्ट गार्ड की टीम ने उन दोनों को डूबने से बचा लिया और सुरक्षित किनारे पर ले आए। बताया जा रहा है कि जैसे ही स्नेहाशीष और अर्पिता स्पीडबोट पर सवार हुए, समुद्र में अचानक ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। इस वजह से स्पीडबोट अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत की बात यह रही कि हादसा समुद्र तट के पास ही हुआ।

स्नेहाशीष गांगुली और अर्पिता के रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में किस तरह से ऊंची लहरें उठ रही हैं और स्पीड बोट पलटी हुई पड़ी है। इस हादसे के बाद सौरव गांगुली की भाभी अर्पिता ने कहा कि भगवान का शुक्र है जो हम बच गए। भगवान ने अपनी कृपा हम पर की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं अभी भी सदमे में हूं। उन्होंने कहा कि लाइफगार्ड की त्वरित कार्रवाई ने हमारी जान बचा ली।

उन्होंने अपनी जान बचाने वालों को धन्यवाद दिया। सौरव की भाभी ने कहा कि समुद्र में वाटर स्पोर्ट्स को उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी एसपी और ओडिशा के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखूंगी। आपको बता दें कि पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के अलावा वहां लोग विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी जिनमें कई प्रकार वाटर स्पोर्ट्स जैसे जेट स्कीइंग, स्पीड बोटिंग, केला बोट की सवारी, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग, सर्फिंग आदि का भी आनंद लेते हैं।