newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: कब जाएगी कंपाने वाली ठंड और निकलेगी धूप? जानिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान

Weather: इस बार कंपाने वाली सर्दी का दौर दिसंबर 2023 के आखिर से पूरे जनवरी भर देखने को मिला। फरवरी की शुरुआत में एक-दो दिन धूप निकलने के बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने करवट ली और बारिश व बर्फबारी के कारण ठंड से फिर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी देखा जा रहा है। पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में बादल और कोहरा छाया है। इस वजह से ठंड का असर लोग महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी बुधवार से तेज हवा चलेगी। इससे सर्दी बढ़ सकती है। मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि उत्तर भारत में बुधवार से धूप निकलेगी। वहीं, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में कुछ जगह हल्की बारिश भी होने के आसार हैं। बिहार में दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्से में बिजली गिरने की आशंका भी है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार बर्फ गिर रही है। इससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बड़ी तादाद में सड़कों पर आवागमन रुक गया है। अकेले हिमाचल प्रदेश में ही 600 से ज्यादा सड़कों पर बर्फ जमा होने से यातायात रुका है। बर्फ को हटाकर यातायात सुचारू करने की कोशिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में लगातार कई दिनों से बर्फ गिर रही है। बड़ी मात्रा में गिर रही बर्फ के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने का नजारा दिखा है। कई जगह हल्का तो कहीं गहरा कोहरा भी ठंड और पश्चिमी विक्षोभ के कारण छाया है। इससे भी आम लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम के जानकारों के मुताबिक फरवरी महीने में ठंड का असर इसी तरह देखने को मिल सकता है। हालांकि, धूप अगर तेज निकली, तो ठंड कुछ कम लगेगी। हालांकि, सुबह और रात को सर्दी कंपा सकती है। मार्च के महीने से ही ठंड में राहत देखने को मिलने के आसार लग रहे हैं। इस बार कंपाने वाली सर्दी का दौर दिसंबर 2023 के आखिर से पूरे जनवरी भर देखने को मिला। फरवरी की शुरुआत में एक-दो दिन धूप निकलने के बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने करवट ली और बारिश व बर्फबारी के कारण ठंड से फिर जनजीवन प्रभावित हुआ है। यातायात पर भी ठंड का बड़ा असर कई जगह देखा जा रहा है।