newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2024 Opening Ceremony : आईपीएल का हुआ रंगारंग आगाज, बॉलीवुड सितारों की सजी महफिल, परफॉर्मेंस से बांधा समा

IPL 2024 Opening Ceremony : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का रंगारंग आगाज आज से हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले ओपनिंग मैच से पहले बॉलीवुड सितारों की महफिल ने समा बांध दिया। संगीतकार एआर रहमान ने पूरी टीम के साथ आस्कर अवॉर्ड विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पर परफॉर्म किया।

ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने परफॉर्म किया। अक्षय कुमार ने शुरुआत में ‘बाला-बाला’ गाने पर डांस किया। फिर अक्षय और टाइगर ने एआर रहमान के गाने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ पर बाइक से चेपॉक स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाया। इस दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस ने दोनों को खूब चीयर किया। अक्षय कुमार ने अपने कई हिट नंबर्स पर ठुमके लगाए। उन्होंने अपनी फिल्म देसी बॉयज के गाने ‘सुबह होने न दे’ पर भी परफॉर्म किया। फिर उन्होंने भूल भुलैया गाने पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही खिलाड़ी कुमार ने पार्टी ऑल नाइट गाने पर पूरे स्टेडियम को झूमा दिया। इसके बाद मोहित चौहान ने अपने हिट नंबर्स से समा बांध दिया।

अक्षय-टाइगर के एक्ट के बाद सोनू निगम ने अपनी दिलकश आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने वंदे मातरम गाना गाया और फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद एआर रहमान ने भी भी मां तुझे सलाम गाने से समां बांध दिया। उन्होंने अपनी मखमली आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। रहमान का साथ देने के लिए मोहित चौहान भी पहुंचे। उन्होंने अपने हिट नंबर्स गाए। उन्होंने दिल्ली-6 फिल्म का अपना मशहूर सॉन्ग ‘मसकली’ गाया।

इसके बाद रहमान, मोहित चौहान और नीति मोहन से सजे बैंड का परफॉर्मेंस हुआ और रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई। सिंगर नीति मोहन भी परफॉर्म करने पहुंचीं। उन्होंने ‘बरसो रे मेघा-मेघा’ गाना गाया। उनके परफॉर्मेंस ने चेपॉक स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया।