newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kunal Kamra: ‘भीड़ से डरकर छिपने वाला नहीं’, एकनाथ शिंदे मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा का बयान, बोले- पुलिस और कोर्ट से सहयोग करूंगा लेकिन…

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने रविवार को अपने शो का वीडियो जारी किया था। जिसमें नाम लिए बगैर एकनाथ शिंदे पर क़ॉमेडी की गई थी। इसके बाद शिवसैनिकों ने शो रिकॉर्ड होने वाले स्टूडियो हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया था। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से दी शिकायत पर कुणाल कामरा पर भी केस हुआ है।

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को अपने शो में गद्दार बताकर विवाद में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। कुणाल कामरा ने कहा है कि उन्होंने वही कहा, जो महाराष्ट्र के एक और डिप्टी सीएम अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। कुणाल कामरा ने सोमवार को एक विस्तृत बयान जारी किया। कामरा ने बयान में लिखा कि वो भीड़ से न डरने वाले हैं और न ही छिपने वाले। कुणाल कामरा ने बयान में कहा है कि बिस्तर के नीचे छिपकर विवाद खत्म होने का वो इंतजार भी नहीं करेंगे।

कुणाल कामरा ने अपने बयान में लिखा है कि पुलिस और कोर्ट से सहयोग करेंगे। कॉमेडियन ने बयान में कहा है कि क्या कानून उन लोगों पर भी निष्पक्ष और समान तौर पर लागू होगा, जिन्होंने तोड़फोड़ की है। जिनमें बीएमसी के गैर निर्वाचित लोग भी हैं। जिन्होंने हथौड़ों से हैबिटेट में तोड़फोड़ की। कुणाल कामरा ने बयान में कहा है कि हैबिटेट या कोई और स्थल उनकी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। स्टैंडअप कॉमेडियन ने बयान में तंज कसते हुए ये भी कहा है कि वो शायद अगले शो के लिए एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में कोई और जगह चुनेंगे, जिसे तोड़ने की जरूरत है। कुणाल कामरा ने अपने बयान में मीडिया और नेताओं को भी निशाने पर लिया है।

बता दें कि कुणाल कामरा ने रविवार को अपने शो का वीडियो जारी किया था। जिसमें नाम लिए बगैर एकनाथ शिंदे पर क़ॉमेडी की गई थी। इसके बाद शिवसैनिकों ने शो रिकॉर्ड होने वाले स्टूडियो हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया था। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से दी शिकायत पर कुणाल कामरा पर भी केस हुआ है। शिवसेना की सहयोगी बीजेपी ने कुणाल कामरा पर निशाना साधा और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडियन को माफी मांगनी चाहिए। वहीं, उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के नेता कुणाल कामरा के पक्ष में खड़े हो गए। उद्धव ने कहा कि वो खुद एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते रहे हैं।