newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने भेजा जेल

अब आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर की एक स्थानीय अदालत ने मुनव्वर फारुखी (Munawar Farukhi) सहित सभी आरोपितों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है और उन्हें 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नई दिल्ली। कई कलाकार हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में फंस चुके हैं। ऐसा ही कुछ कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी (Comedian Munawar Farukhi) ने भी किया। हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना उन्हें इतना भारी पड़ा कि उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इंदौर में एक लाइव शो के दौरान भगवान राम-सीता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद उन्हें इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में सभी जानना चाहते है कि ऐसा उन्होंने क्या कहा जो लोगों को इतना अखर गया कि कॉमेडियन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आखिर कौन हैं मुनव्वर फारुखी….

Munawar Farukhi

अब आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर की एक स्थानीय अदालत ने मुनव्वर फारुखी सहित सभी आरोपितों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है और उन्हें 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले पर में इंदौर की एक स्थानीय अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया ने मुनव्वर फारुखी और अन्य चार आरोपित को जमानत देने से इनकार करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


आपको बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ निवासी मुनव्वर फारुखी और इंदौर के चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात हिंदूवादी एकलव्य सिंह गौर द्वारा दर्ज की गई लिखित शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर इनकी गिरफ्तारी की गई थी।


वहीं सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट दिखा जिसमें लिखा गया था कि देवी देवताओं को अपशब्द कहने वाले व गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने वाले फ़ारूखी के साथी को कोर्ट में वकीलों ने रोका और ज़ोरदार धोया…इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है।

क्या है पूरा मामला

कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी और 4 अन्य की जमानत खारिज हो गई हैं। सभी को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर में आयोजित एक कॉमेडी शो के दौरान अभद्र टिप्पणियां की थी। इस शो में बीजेपी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ भी मौजूद थे। उन्होंने ये मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और कॉमेडियन समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि उनपर पहले भी हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लग चुका है।

पुलिस के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी गुजरात के कॉमेडियन है। इंदौर में शुक्रवार को कैफे 56 दुकान एरिया में एक कॉमेडी शो रखा गया था। वहीं, एकलव्य सिंह ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ शो देखने गए थे। वहां पर कॉमेडियन ने अभद्र टिप्पणी की। जिसके चलते वहां पर शो में विवाद भी हुआ। इसके बाद एकलव्य सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

यहां देखें वायरल वीडियो

पुलिस के मुताबिक, ”मुनव्वर फारूकी के खिलाफ केस दायर किया गया है। एकलव्य सिंह गौड़ ने कॉमेडी शो का विवादित वीडियो फुटेज भी दिया है। अब पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

शिकायत में कहा गया है कि हिंदू देवी-देवताओं और भारत के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। चार अन्य आरोपियों के नाम एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव है। सभी को आईपीसी की धारा 295 ए और 269 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।