newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: हाथ में छाता पकड़े घुटने भर पानी में जायजा लेने पहुंची कमिश्नर IAS रोशन जैकब, सोशल मीडिया पर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

Video: बारिश के कारण शहर के दिलकुशा इलाक़े में एक मकान गिर गया। इस मकान के गिरने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। कई इलाक़ों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाक़ों में पानी भर आया है। बारिश के कारण शहर के दिलकुशा इलाक़े में एक मकान गिर गया। इस मकान के गिरने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। कई इलाक़ों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ मौसम विभाग ने आज और कल भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन सब के बीच लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब ने शुक्रवार की सुबह इन इलाक़ों में जाकर जलभराव का निरीक्षण किया। कमिश्नर रौशन जैकब खुद पानी में घुसकर उन इलाक़ों का जायजा लेने पहुंची जहां पर पानी भरा हुआ है।

इन इलाक़ों में जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ़्रंट कॉलोनी आदि शामिल हैं। कमिश्नर रौशन जैकब ने नगरवासियों को इस जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का अश्वाशन देते हुए अधिकारीयों को आदेश दिए। कमिश्नर जैकब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग रौशन जैकब की जमकर तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं और उन्हें अपने काम के प्रति निष्ठावान और ईमानदार अधिकारी बता रहे हैं।

इसी बीच लखनऊ में भारी बारिश को लेकर एडवाइज़री जारी कर दी गई है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। ज़िला प्रशाशन की तरफ़ से लोगों को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।