newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Complaint On Mahua Moitra: टीएमसी की निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में एक और शिकायत, अपने दोस्त की जासूसी कराने का लगा आरोप, देखिए चिट्ठी

CBI Complaint On Mahua Moitra: कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा नई मुश्किल में घिरती दिख रही हैं। महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में एक और शिकायत दी गई है। इस मामले में वाट्सएप चैट के सबूत भी सीबीआई को दिए गए हैं।

नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा नई मुश्किल में घिरती दिख रही हैं। महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में एक और शिकायत दी गई है। सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि टीएमसी की निष्कासित सांसद ने अपने पूर्व दोस्त और वकील सुहान मुखर्जी की जासूसी भी करवाई। सुहान मुखर्जी के अलावा उनकी विदेशी महिला मित्र की जासूसी भी कराने का आरोप सीबीआई को दी गई शिकायत में की गई है। शिकायती चिट्ठी में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल पुलिस के आला अफसरों के जरिए सुहान मुखर्जी और उनकी विदेशी महिला मित्र हेलेना लेर्श के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी निकलवाए।

इस शिकायती पत्र को भेजने वाले ने चूंकि चिट्ठी पर गोपनीयता की बात लिखी है, इसलिए न्यूजरूम पोस्ट उनके नाम का खुलासा नहीं कर रहा है। खास बात ये है कि महुआ मोइत्रा पर जासूसी कराने का आरोप इस चिट्ठी में लगा है, जबकि महुआ मोइत्रा खुद मोदी सरकार पर पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्षी नेताओं की जासूसी का आरोप लगाती रही हैं। शिकायती चिट्ठी में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने सुहान मुखर्जी और हेलेना लेर्श की अवैध सर्विलांस भी कराई। चिट्ठी में लिखा गया है कि महुआ मोइत्रा को शक था कि सुहान और हेलेना के बीच रिश्ते हैं। महुआ मोइत्रा ने शिकायतकर्ता से ये भई कहा कि सुहान और हेलेना रातभर बातें करते हैं। इस वजह से उनको भयंकर चिंता और घबराहट की वजह से नींद नहीं आ रही है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि महुआ मोइत्रा सुहान को धमकाने के लिए दिल्ली के एक होटल भी गई थीं।

शिकायत करने वाले ने चिट्ठी के साथ एक कथित स्क्रीनशॉट भी सीबीआई को दिया है। जिसमें सुहान मुखर्जी और हेलेना लेर्श के फोन नंबर की सीडीआर होने का दावा किया गया है। बता दें कि सुहान मुखर्जी बड़े वकील हैं और पीएम मनमोहन सिंह के कानूनी सलाहकार रह चुके हैं। वो महुआ मोइत्रा के इलेक्शन एजेंट भी रहे औऱ साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर लगे कोयला घोटाले के आरोप में भी वकील हैं। सुहान मुखर्जी पश्चिम बंगाल सरकार के स्टैंडिंग काउंसेल भी रहे हैं। वो पीएलआर चैंबर्स नाम की लॉ फर्म भी चलाते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनको यकीन है कि महुआ मोइत्रा उनकी भी जासूसी करवा रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की चिंता भी जताई है।