newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala: निलांबुर से कांग्रेस उम्मीदवार वी वी प्रकाश का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

Kerala: विगत कुछ सालों से मलप्पुरम भारतीय संघ मुस्लिम लीग का गढ़ रहा है, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच जब कभी मनमुटाव होने की स्थिति बनती है, तो यह दोनों दलों के बीच एक सेतु के रूप में काम करता रहा है।

तिरुवनंतपुरम। मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मलप्पुरम के नीलांबुर (Nilambur) विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार रहे वी. वी. प्रकाश (V V Prakash) का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है। पार्टी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। कुछ महीने पहले 56 वर्षीय प्रकाश की एंजियोप्लास्टी हुई थी और कई लोगों का ऐसा कहना है कि इस दौरान वह नीलांबुर क्षेत्र को वामपंथियों से हासिल करने को लेकर बेहद उत्साहित थे।गुरुवार तड़के करीब 3.30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद जब उन्हें नीलांबुर के पास मंजेरी में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर को सुनने वाले हर किसी की प्रतिक्रिया यही है कि “नतीजे को जाने बिना ही वह चले गए।”

V V Prakash

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वीवी प्रकाश के परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।

विगत कुछ सालों से मलप्पुरम भारतीय संघ मुस्लिम लीग का गढ़ रहा है, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच जब कभी मनमुटाव होने की स्थिति बनती है, तो यह दोनों दलों के बीच एक सेतु के रूप में काम करता रहा है।

प्रकाश के निधन के इस चौंकाने वाली खबर को सुनने के बाद अस्पताल और उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसने कोरोना के मानकों को ताक पर रख दिया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर तक किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के नीलांबुर में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।