newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi Targeted Congress Over Mallikarjun Kharge’s Statement : झूठे वादों की गारंटियों पर बेनकाब हुई कांग्रेस, पीएम नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर साधा निशाना

Narendra Modi Targeted Congress Over Mallikarjun Kharge’s Statement : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। हर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वो खुद भी जानते हैं कि इन वादों को वो कभी पूरा नहीं कर पाएंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस की गारंटियों को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टी को घेरा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना असंभव है। हर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वो खुद भी जानते हैं कि इन वादों को वो कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का बयान उस संदर्भ में आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के खटाखट बयान से उलट पार्टी नेताओं से कहा है कि वो सिर्फ वही वादे करें जिसे पूरा किया जा सके।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, किसी भी राज्य की बात करें चाहे वो हिमाचल प्रदेश हो, कर्नाटक हो या तेलंगाना जहां आज कांग्रेस की सरकारें हैं वहां वित्तीय संकट है। चुनाव के समय कांग्रेस की तथाकथित गारंटियां अधूरी पड़ी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभ से वंचित किया जाता है, बल्कि उन्हें अपनी मौजूदा योजनाएं भी कमजोर नजर आती हैं।

पीएम ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस विकास की परवाह करने के बजाय पार्टी के अंदर की राजनीति और लूट में व्यस्त है। इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता। तेलंगाना में किसान उस छूट का इंतजार कर रहे हैं जिसका उनसे वादा किया गया था। इससे पहले, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने कुछ भत्ते देने का वादा किया था जो पांच साल तक कभी लागू नहीं किए गए। ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं कि कांग्रेस कैसे काम करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, देश की जनता को कांग्रेस प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सचेत रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और कार्य संचालित हो। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस के लिए वोट देने का मतलब है गैर-शासन, खराब अर्थव्यवस्था और अद्वितीय लूट के लिए वोट देना। भारत की जनता विकास और प्रगति चाहती है, कांग्रेस के वही पुराने झूठे वादे नहीं।