newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Got Angry After Seeing Bansuri Swaraj’s Bag : बांसुरी स्वराज के बैग को देखकर तिलमिलाई कांग्रेस, जानिए क्या है मामला

Congress Got Angry After Seeing Bansuri Swaraj’s Bag : बीजेपी सांसद बांसुरी ने पत्रकारों से बात करते हुए हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा। कांग्रेस द्वारा बीजेपी की तरफ से टारगेट किए जाने के आरोपों पर बांसुरी ने कहा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद पर पलटवार किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर होने वाली जेपीसी की बैठक में आज जब पहुंचीं तो उनके कंधे पर एक बैग था। दिखने में तो वो बैग बेहद साधारण सा था लेकिन उसमें जो लाइन जो लिखी हुई थी, उसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल बांसुरी स्वराज के नीले रंग के बैग में लाल रंग से लिखा था ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’। बांसुरी ने पत्रकारों से बात करते हुए हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा। वहीं बांसुरी के उस बैग को देखकर कांग्रेस तिलमिला गई है और बीजेपी सांसद पर पलटवार किया है। बता दें कि कुछ समय पहले संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची थीं।

बांसुरी स्वराज ने कहा, यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ। हाल ही में ईडी ने जो चार्जशीट दायर की गई है वह बहुत ही गंभीर उदाहरण उजागर करती है जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी कार्यशैली और विचारधारा उभरकर सामने आती है। वह सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं को अपनी पर्सनल जागीर बढ़ाने का एक औजार बना लेती है, यह बहुत गंभीर मामला है। 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को कौड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया। यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76 प्रतिशत गांधी परिवार के पास है और इसीलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है। कांग्रेस द्वारा बीजेपी की तरफ से टारगेट किए जाने के आरोपों पर बांसुरी ने कहा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी।

वहीं बांसुरी स्वराज के बयान पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत का कहना है कि बांसुरी स्वराज पहले ये बताएं की लूट कहां हुई है? गांधी शब्द से न केवल अंग्रेज डरते थे बल्कि अब बीजेपी भी डरी हुई है। जो मामला पहले ही बंद हो चुका है, पहले ही इस पर सभी बातें सामने आ चुकी है, कोई मनी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है तो इस प्रकार के आरोप क्यों? मैं समझता हूं कि ये बीजेपी का मुद्दों से भटकाने के लिए एक कुत्सित प्रयास है और कहीं न कहीं वे कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को बदनाम करना चाहते हैं।