newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Congress candidate List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए जारी किए कुछ उम्मीदवारों के नाम, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Chhattisgarh Congress candidate List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जैसा की पहले से तय था ये वो निश्चित सीटें हैं जिनपर कांग्रेस 2018 के इलेक्शन में बड़े बहुमत से जीती थी। कांग्रेस ने अपनी सभी सत्तारूढ़ कैबिनेट मंत्रियों की सीटों पर उन्हें बरक़रार रखा है।

नई दिल्ली। देश में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है। पांच राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और तेलंगना में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। ये इस साल होने वाले आखिरी चुनाव हैं। इन चुनावों को सेमीफइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ये 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले सभी राजनितिक पार्टियों का रिहर्सल है। ऐसे में अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जैसा की पहले से तय था ये वो निश्चित सीटें हैं जिनपर कांग्रेस 2018 के इलेक्शन में बड़े बहुमत से जीती थी। कांग्रेस ने अपनी सभी सत्तारूढ़ कैबिनेट मंत्रियों की सीटों पर उन्हें बरक़रार रखा है। बता दें कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को उनके गढ़ कहे जाने वाले अंबिकापुर से और भूपेश बघेल को पाटन में विजय बघेल के खिलाफ लड़ने के लिए बरक़रार रखा गया है। रुद्र गुरु अहिवारा के बजाय नवागढ़ से चुनाव लड़ेंगे। यहां से उन्होंने साल 2018 में भी चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने छत्तीसगढ़ चुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- ‘कांग्रेस ने शुभ समय पर अपनी पहली लिस्ट जारी है। यह नवरात्रि का शुभ समय है। सूची जारी करने के  लिए नवरात्र का पहला दिन ही तय किया गया था। अंबिकापुर से डीईओ टीएस सिंह, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू और सक्ती से चरण दास महंत जैसे दिग्गजों को भी टिकट दिया गया है।’

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 30 में से 14 सीटें एसटी समुदाय को दी गई हैं। वहीं एससी की तीन सीटें हैं जो तीन महिलाओं को दी गई हैं। कांग्रेस ने पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार उन विधायकों को टिकट दिया है जो अपनी सीटों पर सत्ता विरोधी लहरों का सामना कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं जिनपर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को समाप्त होगा वहीं तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी। नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण  और 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में अपना नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे वहीं 13 अक्टूबर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जांच करने की तिथि 21 अक्टूबर है। वहीं 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी एवं 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में है। 2018 में हुए छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। इस चुनाव में बीजेपी को मात्र 15 सीटें ही मिल पाई थीं।

तेलंगना में भी चुनाव

बता दें कि चुनावी राज्य तेलांगना में भी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने 55 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआर) चुनाव को लेकर अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है। बीआरएस ने 21 अगस्त को राज्य के कुल 119 विधानसभा सीटों में से 115 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।