newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Rajyasabha: ‘इनके युवराज का स्टार्टअप न लिफ्ट हो रहा न लान्च हो रहा’.. राज्यसभा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी

PM Modi In Rajyasabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा। इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया।

नई दिल्ली। राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैं उस दिन यह नहीं कह सका, लेकिन मैं खड़गे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मैं बहुत ध्यान से सुन रहा था।” प्रधानमंत्री मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि खड़गे ने लोकसभा में मनोरंजन की कमी को पूरा किया है। मुझे खुशी हुई कि खड़गे लंबे समय तक और बड़ी सहजता से बोल रहे थे। उस समय, मैं सोच रहा था कि उन्हें बोलने की कितनी आजादी दी गई है। बाद में, मुझे ख्याल आया कि जो दो विशेष कमांडो थे उस दिन वहां मौजूद रहने के लिए अनुपस्थित थे। ऐसे में खड़गे जी ने अपनी आजादी का पूरा फायदा उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि खड़गे जी ने उस दिन कोई सिनेमा गाना सुना होगा – उन्हें ऐसा मौका और कहां मिलेगा।”

03:29 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया। ऐसे संकट समय में मैंने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की। एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया। दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया। राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है।”

03:14 PM

पीएम मोदी ने कहा, “एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि ‘मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए।’ इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।”

03:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी। दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे।”

02:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा। इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया। इसका नेतृत्व कहां होता था, ये दुनिया भलीभांति जानती है।”

पीएम मोदी ने कहा, ” मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन! हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में आरक्षण लागू नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद एससी-एसटी-ओबीसी को वो अधिकार मिले जो वर्षों से देश की जनता को मिल रहे थे।

02:47 PM

नेहरू के एक पत्र का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “वह (नेहरू) आरक्षण के समर्थक नहीं थे। उन्होंने विशेष रूप से नौकरियों में आरक्षण का विरोध किया था, क्योंकि यह अक्षमता की ओर जाता है और दूसरे दर्जे को आगे ले जाने की ओर जाता है। यह पत्र पंडित ने लिखा था।” मुख्यमंत्रियों को नेहरू। इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्म से ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विरोधी है।”

02:46 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मुझे लगता है कि अगर बाबा साहेब (अंबेडकर) नहीं होते तो एससी-एसटी को आरक्षण मिलता या नहीं, इसमें मुझे संदेह है।”

“युवा, महिलाएं, गरीब और किसान… इन चार श्रेणियों का उनके (राष्ट्रपति के) संबोधन में उल्लेख किया गया था। उन्होंने विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए इन चार स्तंभों को मजबूत करने की बात कही थी। अगर हमें भारत बनाना है 2047 तक विकसित राष्ट्र, 20वीं सदी की नीतियां ऐसा नहीं कर सकतीं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी, जिसके अपने नेता और नीतियों में गारंटी की कमी है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।”

2:31 PM

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सत्ता के लालच में झुकने, लोकतंत्र का गला घोंटने, लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त करने, लोकतंत्र की सीमाओं को जेल की दीवारों में कैद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ”अब उत्तर-दक्षिण के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है.” समाचार पत्रों का गला घोंटने का प्रयास हो रहा है। देश को नया झटका कांग्रेस ने दिया है। इतना तोड़ना काफी नहीं था कि अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने का काम किया जा रहा है।

02:25 PM

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ”मैं कांग्रेस पार्टी के लिए प्रार्थना करूंगा.” उन्होंने कहा, ”बंगाल से जो चुनौती आई है कि इस चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।”

2:18 PM

‘आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते’

पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, ‘आप तैयारी करके आए थे, लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते। उस दिन ढाई घंटे तक आप लोगों ने मेरे ऊपर अत्याचार किया। आज मैं मैं भी पूरी तरह से तैयार हूं।”