newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramcharitmanas Row: ‘स्वामी प्रसाद के घर पर बुलडोजर कब चलेगा..’ कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णम की CM योगी से मांग

Ramcharitmanas Row: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्शन करने की मांग करते हुए लिखा, ”स्वामी प्रसाद जी के घर पर बुलडोज़र कब चलेगा योगी जी,क्या आपका “बुलडोज़र” सिर्फ़ ग़रीबों की “झोपड़ी” उजाड़ने के लिये ही है।”

नई दिल्ली। पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित कमेंट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) मुश्किलों में घिर हुए है। उनके बयान को लेकर साधु-संतों से लेकर विपक्षी दल स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। लेकिन सपा नेता अपने रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर माफी मांगने की बजाय सही बताने में जुट हुए है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने स्वामी प्रसाद के पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ पर दिए गए बयान पर एक बार फिर से यूपी सरकार से कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए सपा नेता के घर पर बुलडोजर चलने की मांग भी कर डाली।

acharya pramod krishnam

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्शन करने की मांग करते हुए लिखा, ”स्वामी प्रसाद जी के घर पर बुलडोज़र कब चलेगा योगी जी,क्या आपका “बुलडोज़र” सिर्फ़ ग़रीबों की “झोपड़ी” उजाड़ने के लिये ही है।”

लोगों के रिएक्शन-

उधर आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर्स ने लिखा, योगी जी सुपारी नही लेते प्रमोद जी ना ही क़ानून अपने हाथ में लेते हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा,”ये बात अच्छी कही आचार्य जी आपने। स्वामी प्रसाद के घर कब बुलडोजर चलेगा। हिंदू धर्म का लगातार अपमान कर रहे। साधु सन्यासी पंडितों को आतंकी कह रहे। मुख्यमंत्री महोदय कारवाई तो बनती हैं। जनता कानून को हाथ में ले सही नहीं रहेगा। इससे पहले आप एक्शन ले।”

गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रामचरितमानस मामले पर योगी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य पर राजद्रोह और NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग कर चुके है।