नई दिल्ली। पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित कमेंट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) मुश्किलों में घिर हुए है। उनके बयान को लेकर साधु-संतों से लेकर विपक्षी दल स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। लेकिन सपा नेता अपने रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर माफी मांगने की बजाय सही बताने में जुट हुए है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने स्वामी प्रसाद के पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ पर दिए गए बयान पर एक बार फिर से यूपी सरकार से कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए सपा नेता के घर पर बुलडोजर चलने की मांग भी कर डाली।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्शन करने की मांग करते हुए लिखा, ”स्वामी प्रसाद जी के घर पर बुलडोज़र कब चलेगा योगी जी,क्या आपका “बुलडोज़र” सिर्फ़ ग़रीबों की “झोपड़ी” उजाड़ने के लिये ही है।”
स्वामी प्रसाद जी के घर पर बुलडोज़र कब चलेगा योगी जी,क्या आपका “बुलडोज़र” सिर्फ़ ग़रीबों की “झोपड़ी” उजाड़ने के लिये ही है. @myogiadityanath
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 15, 2023
लोगों के रिएक्शन-
उधर आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर्स ने लिखा, योगी जी सुपारी नही लेते प्रमोद जी ना ही क़ानून अपने हाथ में लेते हैं।
योगी जी सुपारी नही लेते प्रमोद जी
ना ही क़ानून अपने हाथ में लेते हैं— Ramesh (@RameshSuri) February 15, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा,”ये बात अच्छी कही आचार्य जी आपने। स्वामी प्रसाद के घर कब बुलडोजर चलेगा। हिंदू धर्म का लगातार अपमान कर रहे। साधु सन्यासी पंडितों को आतंकी कह रहे। मुख्यमंत्री महोदय कारवाई तो बनती हैं। जनता कानून को हाथ में ले सही नहीं रहेगा। इससे पहले आप एक्शन ले।”
ये बात अच्छी कही आचार्य जी आपने।@SwamiPMaurya
के घर कब बुलडोजर चलेगा।
हिंदू धर्म का लगातार अपमान कर रहे।
साधु सन्यासी पंडितों को आतंकी कह रहे।
मुख्य मंत्री महोदय कारवाई तो बनती हैं।
जनता कानून को हाथ में ले सही नहीं रहेगा
इससे पहले आप एक्शन ले।— DNS PANDIT (FollowMee) (@dns_pandit) February 15, 2023
सब्र कीजिए आचार्य जी, सबका नंबर आएगा!
— Khurshid Rabbany (@KhurshidRabbany) February 15, 2023
Sahi baat no bakwas
— sanju battery (@sanjubattery03) February 15, 2023
गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रामचरितमानस मामले पर योगी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य पर राजद्रोह और NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग कर चुके है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ “राष्ट्र द्रोह”
और NSA के तहत कार्यवाही की जानी चाहिये, रामायण की प्रतियाँ “सनातन” की आत्मा है और एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में किसी “धर्म” की आत्मा को जलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती. @myogiadityanath @dgpup— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 30, 2023