newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani vs Ajay Rai: ‘माफी नहीं मांगूंगा’, स्मृति ईरानी पर विवादित बोल बोलने वाले अजय राय अपने पर कायम

Smriti Irani vs Ajay Rai: बता दें कि ये सारी लड़ाई अमेठी को लेकर हो रही है। अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच दो बार सियासी टक्कर हुई। साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान राहुल गांधी का पलड़ा भारी रहा था। वो स्मृति ईरानी से एक लाख 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते। लेकिन साल  2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 54 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी पर आपत्तजिनक बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री ईरानी पर विवादित कमेंट वाले बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया है। अजय राय ने अपने कमेंट को आपत्तिजनक मनाने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, मैनें बोल चाल वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। लटके-झटके बोलना कोई गलत बात नहीं है। मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। मैं अपने बयान पर कायम हूं। वहीं अजय राय के स्मृति ईरानी पर दिए अभद्र बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा की कई महिला सांसदों ने अजय राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा कि कांग्रेस पार्टी की यही परंपरा और संस्कार है।

बता दें कि ये सारी लड़ाई अमेठी को लेकर हो रही है। अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच दो बार सियासी टक्कर हुई। साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान राहुल गांधी का पलड़ा भारी रहा था। वो स्मृति ईरानी से एक लाख 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते। लेकिन साल  2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 54 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था। अब 2024 के चुनाव से पहले फिर एक बार अमेठी को लेकर घमासान तेज हो गया है।

smriti irani and rahul gandhi

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अजय राय के बयान पर पलटवार किया था और राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था। अजय राय को जवाब देते हुए ईरानी ने लिखा, सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?

जानिए अजय राय ने स्मृति ईरानी पर क्या कहा था…

इससे पहले अजय राय ने सोनभद्र में मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा था कि, राहुल गांधी, राजीव गांधी इस सीट(अमेठी) पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए। अब आधे से ज़्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।