
नई दिल्ली। दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक कैंपेन के तहत पैसे जुटाए और मंगलवार को रिंकू शर्मा के परिवार से मिलकर एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दी। उसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “मंगोलपुरी में रिंकु शर्मा जी के परिवार के साथ, दुनिया भर से 9000 से ज्यादा लोगो की संवेदनाओं और आक्रोश के रूप में हम मिलकर परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दे रहे हैं को देने की बात कही।” वहीं कपिल मिश्रा के ‘हिंदू इकोसिस्टम’ को लेकर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए इसकी जांच करने को कहा है। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ‘हिंदू इकोसिस्टम’ को “सांप्रदायिक हिंसा को फैलाने वाला कपिल मिश्रा का हेट फैक्ट्री टूलकिट भारत के लिए खतरा नहीं है?
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, “दिल्ली पुलिस कमिश्नर साहेब, क्या आप अपने साइबर सेल टीम को इस कथित हिंदू इकासिस्टम टूलकिट को देखने को कहेंगे?” दिग्विजय सिंह ने कपिल मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वो ‘हिंदू इकोसिस्टम’ कैंपेन के जरिए दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।
वहीं दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है कि, “ये वो ही आदमी है जो 26/11 के आतंकवादी हमले को RSS की साजिश बता रहे थे। अब #HinduEcosystem के बारे में झूठ इनके पेट में दर्द हैं कि हमने मिलकर रिंकू शर्मा जी के परिवार की मदद क्यों की इसीलिए ये हमला किया जा रहा हैं। कहीं “हिन्दू” लिखा भर हो , ये नफरत से भर जाते हैं।”
इसके अलावा जिस तरह से HinduEcosystem को लेकर कपिल मिश्रा पर निशाना साधा जा रहा है, उसको देखते हुए ट्विटर पर लोग कपिल मिश्रा के समर्थन उतर आएं हैं। बता दें कि समर्थन के चलते ट्विटर पर #IStandWithKapilMishra ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि कपिल मिश्रा के समर्थन में काफी ट्वीट किए गए हैं-
They aren’t against Kapil Mishra actually they are against HINDU Unity.
But every time these Liberals & Secular’s target @KapilMishra_IND Ji they eventually make us more United & Stronger. Let them keep doing these self goals.
Jai SIYARAM?#IStandWithKapilMishra
— Aadarsh VAJPAI ?? (@being_INDIAN_11) February 16, 2021
@KapilMishra_IND sir, the more they target you the stronger you become!
Nation is with you !#istandwithkapilmishra
— श्रद्धा | Shraddha ?? (@immortalsoulin) February 16, 2021
I always give credit to @KapilMishra_IND for ending the Shaheen Bagh Drama. That’s why #istandwithkapilmishra pic.twitter.com/9vtH7kOKVS
— Dr. Pawan Dutta?? (@drpwndutta) February 16, 2021
Targeting is easy
Proving is very hard !
Thats why they chose to target @KapilMishra_IND rather than proving themselves right.#IStandWithKapilMishra because he stands with Nation & Hindus.— Yukti Rathi Advocate (@rathi_yukti) February 16, 2021
It will take 100 years for the Left Ecosystem to target @KapilMishra_IND
कपिल भाई जिंदाबाद !!#IStandWithKapilMishra
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) February 16, 2021
It’s Time To Stand With A Nationalist ?
I am With Kapil Mishra .#IStandWithKapilMishra
— Arun Yadav (@beingarun28) February 16, 2021
I Always Stand With My Hindu Tiger @KapilMishra_IND Bhai !!?#IStandWithKapilMishra pic.twitter.com/t3W96qHQxI
— SHEKHAR ( SANGHI )? (@Chahal_Shekhar) February 16, 2021
‘हिंदू इकोसिस्टम’
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक गूगल डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए लोगों से ‘हिंदू इकोसिस्टम’ की सदस्यता लेने की अपील की थी। इस फॉर्म में लोगों के नाम और पता और ‘हिंदू इकोसिस्टम’ से वो क्यों जुड़ रहे हैं, उनकी रुचि भी पूछी जाती है। फॉर्म के मुताबिक, “इस अभियान में जुड़ने के लिए कई सारे काम हैं जो ऑनलाइन या ग्राउंड पर करने होंगे। जिसमें गौरक्षा, गौसेवा, लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई, घर वापसी, हलाल, मंदिर निर्मल, हिंदू एकता, सामान्य सेवा भी शामिल हैं।”