newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Deol: अभिनेता सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कसा तंज, कह दी ये बात

जयराम रमेश के यह ट्वीट ज्यादा हैरान नहीं करते, क्योंकि सनी देओल एक अभिनेता होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वे बीजेपी से गुरदासपुर से सांसद हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस नेता की ओर से इस पूरे प्रकरण पर इस तरह का ट्वीट आना लाजिमी कहा जा सकता है। 

नई दिल्ली। अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म किस कदर दर्शकों को भा रही है, उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अब तक यह फिल्म 300 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है। गदर-2 के डायलॉग का खूमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन इस बीच अभिनेता एकाएक अपने बंगले को लेकर सुर्खियों में आ गए। दरअसल, बीते दिनों अभिनेता ने बैंक ऑफ बड़ौदा से भारी भरकम लोन लिया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोन की राशि करीबन 56 करोड़ रुपए थी, जिसके एवज में उन्होंने अपना जुहू स्थित बंगला गिरवी रखवाया था, लेकिन लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में बीते दिनों बैंक की ओर से नोटिस जारी किया गया जिसमें स्पष्ट किया गया कि उनका बंगला नीलाम किया जाएगा।

Sunny Deol

बता दें कि नीलामी की तारीख 20 सितंबर मुकर्रर की गई थी, लेकिन आज खबर आई कि बैंक ने उनका बंगला नीलाम नहीं करने का फैसला किया है। इस संदर्भ में बैंक की ओर से बाकायदा नोटिस भी जारी किया गया जिसमें स्पष्ट किया जा चुका है कि बैंक अब उनके बंगले को नीलाम नहीं करेगा। बता दें , बैंक के इस फैसले से ना महज अभिनेता, बल्कि उनके प्रसंशक भी राहत की सांस ले रहे हैं, जिसकी बानगी अभी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, लेकिन अब इस पूरे मसले को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है।

Jayram Ramesh

दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. आश्चर्य है कि इन ‘तकनीकी कारणों’ को किसने ट्रिगर किया?

हालांकि, जयराम रमेश का यह ट्वीट ज्यादा हैरान नहीं करते, क्योंकि सनी देओल एक अभिनेता होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वे बीजेपी से गुरदासपुर से सांसद हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस नेता की ओर से इस पूरे प्रकरण पर इस तरह का ट्वीट आना लाजिमी कहा जा सकता है।